संदेश

Paintings चित्र

चित्र
 पुराने जमाने में और आज के जमाने में जमीन आसमान का फर्क आ चुका है पहले सब कुछ हाथ से बनाया जाता था ,फोटो चित्र ,कपड़ा, बर्तन ,जुता आदि आजकल सब मशीनों से बन रहा है लेकिन पहले सब नमूना या पेंटिंग हाथ से बनाई जाती है तभी मशीन उस की नकल करती है या फोटो कॉपी बनाती है इसलिए आज भी हाथ की कला का उतना ही महत्व है जितना पुराने जमाने में था हाथ से बनाया चित्र इंसान की आत्मा में निवास करने लगता है और मशीन से बनाया चित्र मन तक ही सिमट जाता है चित्र की खुबसराती को देख कर इंसान उस की और बढ़ता है पेंटर जो पेंटिंग्स बनाते है वह कुदरत से जुड़े हुए इंसान होते है देवी देवतो की पेंटिंग्स को हम माथा टेकते है इसलिए कि पेंटिंग से भगवान  जैसा सकून मिलता है।                 पुराने जमाने में जब कैमरा नही था तो राजा महा राजा की तस्वीरे उन की शकल उन के कद उन के पहरावे के अनुसार बनाई जाती थी जिस से इतिहास को चलाने में मदद मिली समाज के रस्मो रिवाज को भी हाथ से बनी तस्वीरे समाज को आगे बड़ने में मददगार सिद्ध हुई आजकल फेसबुक यूट्यूब Instragram  आदि का आधार ही तस्वीरे है अगर तस्वीर नही है तो वीडियो का कोई महत्व नहीं रहत

बचपन(childhood)

चित्र
बच्चे से बचपन बना है यह हर इंसान का मनमोहक समय होता है अर्थात मन को मोहने वाला समय होता है न कोई फिकर ना चिंता चारो तरफ से प्यार आजादी,मुंह से जो मांगे वह मिंटो में पहुंच जाता है मर्जी का खेल कूद मर्जी का खाना गलतियां हर रोज माफ़ नए नए मित्र यह सब कुछ बच्चे के मन से बच्चे की आत्मा में बैठ जाता है इस को वह भुलाने से भी नही भुला सकता इस से बड़ कर आगे ओर कोई नजारा कोई प्यार नही मिलने वाला पैसा चाहे कितना भी मिल जाए बचपन की यादों से ऊपर अभी कोई याद नही होती जब बचपन की याद आती है तो आदमी मन ही मन बचपन और जवानी के दिनो को याद कर रोने लगता क्यों की समय पीछे मुड़ना नही जानता आप घड़ी की सुई को पीछे आगे कर सकते हो लेकिन जीवन घड़ी को कोई आगे पीछे नही कर सकता यह घड़ी जन्म से  एक मिनट से start होती है मरने वाले दिन उस बंदे की यात्रा का हिसाब कर देती है कितने साल महीने दिन इस की उम्र हुई है Death certificate मिल जाता है मरने वालो के अच्छे काम अवश्य याद रखे जाते है अगर उस के काम अमर हो जाते है तो उस का मरना भी अमर हो जाता है तब उस के बचपन को भी याद किया जाता है 

तंदुरुस्त(Healthy)

चित्र
 इंग्लिश में बोलते हैं Health is wealth, हम अपने अपने school और college में भी यही पढ़ते हैं पंजाबी में बोलते हैं जान है तो जहान है,लेकिन हम से अमल नहीं होता जो करते हैं वह जीवन का आनंद मानते हैं जीवन का अधिक समय हम पैसा कमाने में गुजारते हैं परिवार की देखभाल में गुजारते हैं लगभग सारा जीवन सामाजिक कार्यों में गुजर जाता है साथ साथ आदमी भी बुड्डा होने लगता है लेकिन कार्य खत्म नही होते बंदा आखिर मर जाता है जल्दी मरने का कारण अधिकतर बीमारी होती है बीमारी बंदे को तभी पकड़ती है जब बंदा शरीरक तौर से कमजोर हो जाता है खुराक की कमी हो जाती है या इंसान किसी नशे आदि का गुलाम हो जाता है या जब इंसान पापी हो जाता है या इंसान की सोच गंदी होती है जिस से आदमी जल्दी बुड्डा हो जाता है और जल्दी मर जाता है मरना कोई बुरी बात नहीं होता लेकिन हाए हाए या तड़प के मरना बुरा होता है कारण जब हम अपनी Health को पैसे से तुलना करेगे तो उस का नतीजा यही होगा बाजार से हेल्थ नही मिलती तंदुरुस्त रहने के लिए इच्छा शक्ति चाहिए hard work चाहिए और regular चाहिए काम क्रोध लोभ मोह और अहंकार को अपनी सीमा में रखना आना चाहिए अपनी खा

सच vs झुठ, (राहुल vs मोदी जी)

चित्र
 आखिर सच की जीत होती है, सच परमशक्ति होता है,सच भगवान का नाम होता है,सच को लिखने की आवश्कता नही होती,सच एक ही होता है सच छोटा बड़ा नही होता,कभी कभी सच सिर पर चढ़ जाता है मतलब सच बोलने से नही रहा जाता बोलना ही पड़ता है,सच जीवन की एक सुबह होती है,सच सुनना उतना ही मुश्किल होता है जितना सच कहना जो सच कहना जानता है वह सुनना भी जानता है,सच्चे का बोलबाला झूठे का मुंह काला झुठ की उम्र नही होती,झुठ सच को दबाने के लिए समाज ने बनाया,एक सच को दबाने के लिए 100झुठ मारने पड़ते है,झूठ पाप होता है इंसान को पापी बनाता है झूठे से समाज में कोई रिश्ता नहीं बनाता,झूठ तरक्की नहीं करने देता।

सांप (snake)

चित्र
 भारत में कोबरा,करेंट,वाइपर और रैलिज ये चार किस्म के सांप पाए जाते है ये सांप अति जहरीले अर्थात बेहद जहरीले सांप होते हैं ये सांप मौत का फरशिता होते हैं 25% मौत भारत में कोबरा सांप या जिस को फनीयर सांप भी बोलते है के कारण होती है King cobra हाथी को चार घंटे में मार देता है इस का 01ग्राम जहर 150आदमी को मारने के लिए काफी होता है सांप जहरीला है या नही इस का मोटे तौर पर उस के शरीर से पता किया जा सकता है मोटे तौर से उस का सिर जितना चौड़ा होगा उतना ही वह जहरीला होगा सांप दो कारणों से ढंग मारता है पहला अपना शिकार को काबु करने के लिए दुसरा अपने बचाव के लिए अर्थात सम्भाविक खतरे को टालने के लिए अपने शिकार को पकड़ने के लिए सांप अपने जहर की sprey शिकार की आंखों में कर देता है यह sprey 8 फीट तक शिकार को अंधा कर देती है इस प्रकार सांप शिकार को मार देता है  कई बार जहरीला सांप अपने खतरे को टालने के लिए जल्दबाजी में डंग मार देता है जो इंसान के सही निशाने से चुक जाता है ऐसी परिस्थिति में जहर की कम मात्रा शरीर में पहुंचती है या पहुंचती ही नही जिस की वजह से शिकारी बच सकता है अगर वह अपना होंसला रखता है और

दुसरा महायुद्ध victory celebration

चित्र
 

काला इंजन(Steam engine)

चित्र
  यह   काला इंजन अपने जमाने का लोगो के लिए देवता बन कर 1855ई में  इंग्लैंड से भारत पहुंचा और भारत में रेलगाड़ी चलने लगी धीरे धीरे 1904 तक पुरे देश में  रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया जिस के फलस्वरूप पूरे देश में सवारी और माल़ गाडियां चलने लगी पशुओं को समान और सवारी के अधिक काम से राहत मिली इंसान को पैदल चलने से राहत मिली इंग्लैड में इस इंजन की खोज 1804में हुई थी इंग्लैंड में पहली रेलगाड़ी 1904में चली थी  ब्रिटिश भारत इंग्लैंड की मेहरबानी से जल्दी रेलवे को develop कर गया था लगभग 125 साल इन स्टीम इंजनो ने देश की सेवा की बाद में डीजल इंजन फिर इलेक्ट्रिक इंजन आ चुके है आजकल इलेक्ट्रिक इंजनो का जमाना है।