आस्ट्रेलिया जाने के लिए पैसे नहीं गहरे ज्ञान की जरूरत (Australia skilled visa )
अगर आप Australia मे Direct PR मतलब घर से ही पक्के निवास पर अपनी पत्नी बच्चो के साथ जाना चाहते हो,आप की उम्र 25और 35के बीच है या 45साल से नीचे है और आप ने ILET मे 5-6 band ले रखे है या ले सकते हो और 10+2 पास हो और ITI से या किसी अन्य मान्य प्राप्त संस्था से certificate है तो आप जान लो 80%आप का काम बना हुया है,बाकी पेपर आप ने इंडिया में 2साल कहा parctice किया जिस के पास किया उस बंदे से जो तनखाह ली उस बैंक की कॉपी का प्रिंट दिखाना है ये इंडिया में रातों रात बन जाता है ।
अभी आप Australia की साइट पर जाओ या गूगल में लिखो Full list Australia skilled occupation आप को कम से कम 250 occupations,painter carpinter ,Massion ,Engineer etc mil जाए गे अपनी फाइल खुद त्यार करो जैसा list में बताया गया है और अपने mob से भेज दो तीन वीक में आप को जवाब मिल जाए गा जो कमी है फिर ठीक कर के भेजो या फिर आप सीधे दिल्ली पक्के एजेंट से फाइल त्यार करवा लो ध्यान रहे आप ने सिर्फ फाइल का खर्च देना ना की 20-22लाख जब आप के पास सब योग्यता पहले से है फिर पैसा क्यू गलत पेपर के लिए
मेरी लड़की ने ऑस्ट्रेलिया से मैसेज भेजा था की आप इंडिया में बताए ऑस्ट्रेलिया आने की लिए पैसा नही नॉलेज चाहिए वह खुद दिल्ली से PR हो कर गई थी अपने पति और बच्चों को साथ फ्री में ले गई,उस का कहना है जो दौड़ भाग करनी जानता है वही चाहिए पहले. ऑस्ट्रेलिया एक असुली मुल्क है यहां पहुंच कर वह सब कुछ अपना सिखाता है जा कर पहले चार साल समझो सीखने के हो गे मुश्किल भरे भी हो गे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें