कारोबारी(Business)
कारोबारी का अर्थ लेन देन करने वाला या व्यापारी,पैसा कमाने के लिए या तो job होती है या कोई कारोबार से पैसा कमाया जाता है ताकि इंसान अपनी रोटी कपड़ा और मकान और अपने बच्चे पाल सके job में पैसे की गारंटी होती है लेकिन business में कारोबारी की मेहनत पर निर्भर करता है जितनी मेहनत करेगा उतना ही कमाए गा बाजार में संकड़ो बिजनेस है जो उस को सूट करे कर सकता है govt भी उस को मदद करती है
अगर आप के पास तुजरब्बा है तो कारोबार करिए वरना सुनिस्नाई बातो से करोगे तो भारी risk लेना हो गा अगर कोई भी कारोबार शुरू कर लिया तो उस में टिकना बहुत जरूरी होता है कहावत है पहले साल हट्टी,दूसरे साल चट्टी,तीसरे साल खट्टी इसे शुरुवात बोलते है याद रहे आप की दुकान मौके की जगह पर हो,आबादी में हो और वहा के लोगो के शोक कौन से है आप को पता होना चाहिए याद रखे आप की असली investment आप की फुर्ती होती है आप business में कितना एक्टिव हो उतना ही आप कमा सकते है,कोशिश हो बिजनेस कभी भी सांझेदारी में ना करो, ये तो बिल्कुल लड़ाई का कारण बनता है आप अपनी Shop और घर में फासला Distance न के बराबर हो तो आप का समय पेट्रोल डीजल सब बचे गा बेसिक reqirements पूरी होनी चाहिए आप को सफलता मिलेगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें