सफाई(cleaniness)

Cleaniness Demo

Hygine सेनिटेशन

 कहावत है सफाई,खुदाई और सिपाही तीनो का मेल  सफाई रखने के लिए जाने जाते है जहां गंदगी होती है उस को कोई भी पसंद नही करता किसी का घर साफ सुथरा होता है वह खुद भी साफ सुथरा जरूर हो गा जैसे हर चीज पहले घर से ही शुरू होता है अगर  मां बाप अपना किचन में खाना पूरी सफाई से बनाते है तो बचे भी वही सीखे गे अगर मां बाप साफ सुथरे कपड़े पहनते है तो बच्चे भी वही करे गे,जहा गंदगी हो गी वहा खुदाई भी नही होगी मतलब परमात्मा भी मुंह घुमा कर चला जाए गा

                Physical सफाई  में सब से पहले, हमेशा हाथ धो कर खाना खाना चाहिए आप 15 दिन बिना हाथ धोए खाना खाए 16 वे दिन आप typhoid का शिकार हो जाओ गे Typhoid एक ऐसी गन्दी बीमारी है जो जल्दी से ठीक होने वाली नही है एक बार ये बिगड़ गई तो उम्र भर आप को परशान करे गा लगभग सारी बीमारी गंदगी से ही फलती है 

                साफ सुथरा रहने से आधी बीमारी आप की खुद ठीक हो जाती है दुनिया में जातिवाद क्यो बना  यही कारण है गंदगी,जो लोग गंदे रहते थे उन को निम्न जाती में रहना पड़ा फिर कूड़ा कर्कट उठाने का काम भी उन को दे दिया गया मोदी जी ने देश में सफाई की मुहिम चलाई थी लेकिन बिना पैसे से सरकारी संस्थानों की सफाई कैसे होगी,बोलते है सफाई और सचाई मां के दूध से आती है अपने घर को साफ सुथरा रखे अपने को साफ सुथरा रखे automatic आप के पास का माहोल भी साफ होना शुरू हो जाए गा 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )