डिग्री बस एक गेटपास(Degree equal Gatepass)

Unemployment scene

 Education, आप जानते हैं किसी भी नोकरी में जाने के लिए आप को competition से गुजरना होता है जो बच्चे टॉप मैरिट में आते है वो select किए जाते हैं competion exam में बैठने के लिए सिरफ एक डिग्री सर्टिफिकेट दिखाने के लिए काफी होता है कोई जमाना होता था जब अपना certificte दिखाओ अगले दिन job में लग जाओ आज तो बच्चो के पास कितने सर्टिफिकेट है गिनती करनी पड़ती है तब भी कोई नोकरी नही मिलती यहां मां बाप सोचते है ज्यादा पढ़ने से शायद उन का बच्चा अच्छा बन रहा है जबकि वह अपना किमती समय बर्बाद कर रहा है 

               सवाल उठता है करना क्या चाहिए, जितनी जल्दी हो अपनी काबलियत को पहचाने और रास्ता बदली करे अभी पढ़ाई की कीमत नही  समय की कीमत अधिक है समय बलवान होता है अभी आप को जीवन का रास्ता मिले गा आप अपनी physical investment को तेज करे मतलब आप की  भाग दौड़ आप की  असली degree बन जाएगी अपनी knowlege को कई गुना बढ़ाए आप के पास फ्री में गूगल,youtube free में दुनिया भर की knowlege इकठी कर लो याद रहे आप को  सफलता तब मिले गी जब आप डुंडो गे परमात्मा मेहनती आदमी की हमेशा रक्षा करता है बल्कि उन की shadow बन जाता है काम करने वाले के पास काम बहुत होते हैं ना करने वाले के पास कोई काम नहीं होता इच्छा शक्ति की आवश्कता होती है परमात्मा ने सब को अलग अलग दिमाग अलग अलग स्वभाव दे रखा है दोनो में कोई भी रास्ता बना सकता है डिग्रियो या डिप्लोमो से बॉक्स भर कर रखने से कुछ भी हासिल नहीं होगा केवल एक ही साधारण डिग्री से आप को DC (IAS) के entrance exams में अनुमति हैं सवाल competition का है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्यार (Love)

शमशानघाट(cemetery)

धर्म(religion)