बेकार औलाद(evil Generation)
सवाल ये साफ है अपनी औलाद या संतान को अच्छा और बेकार मां बाप ही बनाते है जो मां बाप अपनी ओलाद को बेहद प्यार करते है वो ये नहीं समझते ये समय बच्चे का मोटिवेशन का समय है hardwork सीखने का है खेल कूद का है मोबाइल से दूर रहने का है घर से बाहर निकलने का है ताकि बच्चा दुनियां को देखे और सीखे याद रहे stage2 में जब बच्चे की 10साल की उम्र होती है उस ने बाहर से ही सीखना है घर से जो सीखना था वो सिख लिया है इस समय तक मां बाप ने अगर अच्छे संस्कार बच्चे को दे चुके है समझो बच्चे का बेस Base बन चुका है अगर यहा पर मां बाप ने बच्चे को ये बता रखा है अगर आप को कोई एक थप्पड़ मारे तो आप दो मारना एक गाली दे आप दो देना तो समझो आप अपने बच्चे के दुश्मन त्यार कर रहे हो
याद रखे मां का झला लाड प्यार पुत्र के साथ,70% पुत्रो को बेकार बना के रखा हुआ है ऐसे पुत्र कभी भी additional काम नही करेगे उन को कोई लालच नही होता खाना पीना उन का पहला हक आप जानते है 70%लोग world में ज्यादा खाने से मर रहे है मोटापा उन की मौत बन कर आता है ऐसे लोगो से देश सेवा की कोई उम्मीद नहीं रख सकते बल्कि अपने बच्चो को भी बेकार बना देते है ऐसे आगे पीढ़ी दर पीढ़ी चलता जाता है गुरू गोबिंद सिंह शिवाजी ,महाराणा प्रताप महात्मा गांधी, भगत सिंह etc जो एक अच्छे मां बाप से निकले अपने लिए नहीं सारा जीवन देश के लिए किया ताकि हम जीवत रह सके
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें