बेकार औलाद(evil Generation)

Evil Generation scene

 सवाल ये साफ है अपनी औलाद या संतान को अच्छा और बेकार मां बाप ही बनाते है जो मां बाप अपनी ओलाद को बेहद प्यार करते है वो ये नहीं समझते ये समय बच्चे का मोटिवेशन का समय है hardwork सीखने  का है खेल कूद का है मोबाइल से दूर रहने का है घर से बाहर निकलने का है ताकि बच्चा दुनियां को देखे और सीखे याद रहे stage2 में जब बच्चे की 10साल की उम्र होती है उस ने बाहर से ही सीखना है घर से जो  सीखना था वो सिख लिया है इस समय तक मां बाप ने अगर अच्छे संस्कार बच्चे को दे चुके है समझो बच्चे का बेस Base बन चुका है अगर यहा पर मां बाप ने बच्चे को ये बता रखा है अगर आप को कोई एक थप्पड़ मारे तो आप दो मारना एक गाली दे आप दो देना तो समझो  आप अपने बच्चे के दुश्मन त्यार कर रहे हो 

            याद रखे मां का झला लाड प्यार पुत्र के साथ,70%  पुत्रो को बेकार बना के रखा हुआ है ऐसे पुत्र कभी भी additional काम नही करेगे उन  को कोई लालच नही होता खाना पीना उन का पहला हक आप जानते है 70%लोग world में ज्यादा खाने से मर रहे है मोटापा उन की मौत बन कर आता है ऐसे लोगो से देश सेवा की कोई उम्मीद नहीं रख सकते बल्कि अपने बच्चो को भी बेकार बना देते है ऐसे आगे पीढ़ी दर पीढ़ी चलता जाता है गुरू गोबिंद सिंह शिवाजी ,महाराणा प्रताप  महात्मा गांधी, भगत सिंह etc जो एक अच्छे मां बाप से निकले अपने लिए नहीं सारा जीवन देश के लिए किया ताकि हम जीवत रह सके 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )