सोना (GOLD)
असलियत तो यह है की इंसान के हाथ सोना होते है जिन से वह कमाई करता है सोना एक धातु होती है जो धरती मां के खानो से निकाली जाती है सोने में एक बड़ा गुण होता है की इसे जंग नही लगता दुसरा गुण है यह split able है इस के कई छोटे छोटे टुकड़े किए जा सकते है जैसे हम इस के गहने बनाते है तीसरा सब से बड़ा गुण है यह धातु universal है पूरी दुनिया का इस में विश्वास है क्यो की यह सुंदरता में सब से आगे होता है इस की चमक हमारे skin को हमारी personality को उभारती है जिस से यह बहुमूल्य वस्तु है
अगर हम सोने की लोहे के साथ तुलना करे तो लोहा हमारे जीवन का कमाई का साधन है हमारी साइकिल कार, हमारा ट्रैक्टर , बड़े बड़े ट्रक ,Trains आदि सब लोहे के बने होते है इन का हम use कर के सोने से अधिक पैसा कमाते है सोने की हमे हर वकत रखवाली करनी पड़ती है सोने को लूटने के पीछे कई लोगो का कत्ल हो चुका है सोना इंसान को सीमित बना देता है आप शांति में बैठ कर सोचो सोने का एक भी फायदा हो बल्की आप का पैसा ब्लॉक कर के रखा है इस से अच्छा आप अपना पैसा किसी जमीन को खरीद कर उस पर कमाई करो दो लाभ हुए एक तो प्लॉट मिल गया जिस की कीमत हररोज बड़ रही है दुसरा उस के ऊपर बच्चे काम कर रहे है,सरकारों को भी सोने से कुछ भी tax नही मिलता लोगो ने सोना घरों में रखा है जिस से न घर को फायदा न सरकार को आज भी औरत की बुद्धि को सोने ने जकड़ कर रखा है 4-5 ग्राम सोने के पीछे हजारों शादियां टूट गई झगड़े हुए तलाक हुए इस सब लड़ाई की जड़ सोना ही है conclusion आप के सामने है सोने को मिटी समझो धार्मिक ग्रंथों में भी यही लिखा है Health is wealth
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें