रूचि,शोक(Interest Hobby)
रूचि या शोक एक ताकत का नाम है जो हमारे शरीर में होती है जब हमे अपने किसी काम में interest होता है वह काम समझो हो गया और सब से अच्छा काम होगा मान लो आप को बिजनेस में अधिक शोक है बजाय नोकरी के तो आप बिजनेस में आवश्य कामयाब होगे interest God gift होता है जब किसी बंदे में कोई interest नही होता तो वह एक बुत के समान होता है आप ने देखा है बुत कोई हरकत नहीं करता ऐसे ही interest less आदमी भी एक आलसी होता है,interest में काम कर रहे आदमी को अपना खाना भी भूल जाता है खुशी उस की भुख को भर देती है बल्कि वह लोगो में शोभा हासिल करता है अपने मां बाप का नाम ऊंचा करता है अपने कार्य में एक माहिर बन जाता है
बुरी संगत या कुछ बिमारिया जैसे schizophinia खासकर के दिमाग की बिमारी interest को नुकसान देती है schizophirnia तो एक पागलपन की बीमारी होती है इस में तो बच्चा समाज से ही नफरत करने लगता है,लेकिन कुछ case में देखा है interest में तो कोई बीमारी नजदीक आती ही नहीं proverb,where there is will, there is way, यह पूर्ण सच है interest में कोई थकावट नही होती जब हम बिना interest में काम करते है तो हमे चोट लगने या कोई accident होने के पुरे chance रहते हैं conclusion यही निकलता है की interest एक बहुत बड़ा परमात्मा का गिफ्ट है जितना इसे use करोगे उतना ही ये बढ़ता जाए गा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें