शराब और चाय (liquor VS Tea)

Drinker

 शराब पीना देखा देखी से और एक पीढ़ी से दुसरी पीढ़ी तक आगे बढ़ती रहती है कोई पता करने की कोशिश नही करता इस से  क्या हासिल होता है,अगर हासिल होता है तो कौन लोग है जो इस से काम लेते है और किन लोगो को  शराब अपना गुलाम बनाती है 

                शराब का सब से बड़ा दुख है यह सीढ़ी की डंडो की तरह  आगे बढ़ती है एक पेग के बाद दो ,दो के बाद तीन,तीन के बाद चार फिर धीरे धीरे पूरी बोतल की इच्छा रखने लगती है दुसरी तरफ चाय  पीने से ऐसे नही होता बल्की चाय पीने के बाद बंदा अपना काम तेजी से शुरू करता है चाहे वह official हो या घर का लेकिन दारू पीने के बाद आदमी सोना चाहता है या लड़ना झगड़ना पसंद करता है 90% लोगो को शराब यही सिखाती है 

              आर्थिक तौर पर शराब चाय से  बहुत महंगी होती है एक news के सर्वे के मुताबिक 92% accidents over speed से होते है और इन में 45% शराब के कारण over speed होती है और सड़के खुन से भर जाती है, अगला बड़ा कारण आदमी नामर्द भी हो जाते है पत्नी के लिए जीवन भर रोना पड़ता है खानदान का नाम ही खत्म हो जाता है  घर की पुरी property बिक जाती है, चाय पूरी family लेती है घर में प्यार को जगाती है चाय पार्टी से welcome होता है कोई गरीब आदमी चाय पार्टी से अपनी लड़की की शादी ही कर देता है आगे चल का उस लड़की के बचे DC बन गए

              Conclusion ये है अगर आप शराब से काम लेना जानते हो तो  जीवन के 30-35साल से ज्यादा मत पिओ, दिन में शराब कभी मत पीना,शराब को छोड़ना हो तो किसी भी शरीर की problem बता कर छोड़ दो या फिर आप महाकंजुस बन जाओ 2पेग के लिए आप को नफरत हो 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्यार (Love)

शमशानघाट(cemetery)

धर्म(religion)