सेहतमंद (physical fitness)
सेहतमंद Healthy रहने के लिए खास कर सीनियर सिटीजन या retired के लिए,आप की भावनाएं आप की सोच भी सेहतमंद होनी चाहिए क्यों की आदमी जैसा सोचता है वैसा ही बनता है, समाज में बोला जाता बंदे की माडी सोच बंदे को बुडा और बद्द्दा बना देती है बहुत कम लोग होते है जो सेहतमंद बनने का सोचते है वरना सब अमीर बनने का सोचते है मैं आप को सचाई बताता हु running या cycling आप को fitness दे सकती है मानसिक तौर और शरीरक तौर पर, GYM or yoga आप को repair कर सकते है Fit नहीं करे गे,फौज में तो योगा का कोई मतलब नहीं है इस में running नही है योगा indoor के लिए है Fit रहने के लिए आप की दृढ़ता ऊंचे दर्जे की होनी चाहिए खान पान दुसरे नंबर पर होना चाहिए मन शरीर और दिमाग एक सुर में रखने पड़ते है शैतान मन को समझाना पड़ेगा अगर जीवत तो सब कुछ है वरना मशीनी युग घर की किचन तक आ चुका है लोग सेल्फ स्टाइल लाइफ बन चुके है जो कुदरत के विरूद है जो खाया उस को पचाना पड़ेगा
Conclusion Health is wealth लोग बोलते जरूर है पर ध्यान होता है Money is health. इस ब्लॉग में मैं ये समझाना चाहता हु अगर हम सेहतमंद है हमे और कोई ब्यूटी की जरूरत नहीं है आप एक चांद की तरह सुंदर लगो गे चांद को कोई हार शांगार की जरूरत नहीं होती कोई भी कपड़ा पहनो सुंदर लगे गा similarly हमारी बेटी बहने के लिए
आज मुझे लिखने में बहुत अच्छा लग रहा है की हमारी लड़कियां fitness को बहुत पसंद कर रही है और अमल भी कर रही है वो समझती है मोटापा 100बिमारियो को जन्म देता है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें