विधवा (Widow widower)

Widow scene

 प्राचीन समय में पति की मौत होने से पत्नी को सती होना पड़ता था अर्थात उसे भी उस के साथ मरना पड़ता था देखो कैसा मर्द प्रधान एक कस्साईयो का युग हो गा जब औरत को बलि का बकरा बनाया जाता था और लड़कियों के बारे कितनी गंदी सोच होती जियोतषी तय करते थे ये लड़की अच्छी है या बुरी कितना अंधकार था औरत को घर के अंदर ही रहने के आदेश होते थे यहां अंग्रेजो को याद करना चाहिए जीनों ने इस प्रथा काअंत करने में सख्त कानून बनाया आज Education की रोशनी से औरत बड़ी ऊंचाईयो पर पहुंच चुकी है 

                आज बदकिस्मत से अगर औरत विधवा हो तो सरकार ने उस के लिए special पेंशन का बंदोबस्त किया हुआ है है और कई scheems में उस के बच्चो की देख रेख की जाती है वह remarrige करवाना चाहे तो भी करवा सकती है अपने पिछले पति के घर से अपने पति का हक प्रोपर्टी भी हासिल कर सकती है अगर वह issueless मतलब बेऔलाद विधवा हुई है तो अपने पिछले पति की पेंशन भी जारी रख सकती है याद रहे नया पति के बच्चो को इस पेंशन का आगे कुछ भी हक नहीं होगा ,याद रखे ऐसे ही आगे पिता की लड़की तलाक,विधवा या handicape or disabled, माता पिता मरने के बाद  पिता की पेंशन का कुछ हिस्सा जारी रख सकती है लेकिन अगर शादी करवा लेती है तो पेंशन  दो  की बंद हो हो जाएगी परंतु Handicape की शादी के बाद भी पेंशन जारी रहेगी परमात्मा किसी जीवन साथी को ना खोए  अपने साथी के बिना पैसा भी शांति नही दे सकता विधवा  रंडुवा एक दुखो का घर बन जाता है याद रखे widower की problem और भी बड़ जाती है जब उस ने अपनी सारी प्रोपर्टी अपनी प्यारी पत्नी के नाम करवा रखी थी पत्नी के मरने के बाद प्रोपर्टी वापिस पति को नही मिलेगी अगर वो will  अपने पति को नही दे सकी औरत के नाम प्रोपर्टी आगे बच्चो में भी बड़ी दिकत पेश करती है अगर वह बच्चो को भी will नही कर सकी थी हम stamp duty बचाने के चक्कर में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री  Female के नाम करवाते रहते है ध्यान रखे balance में रखे अगर लड़का handicape है उस को भी same हक है, लड़के का 2साल से शुरू हुआ है अगर घर में दो handicape बच्चे है तो पहले बड़े को फैमिली पेंशन उस के मरने के बाद दूसरे  को,अगर मां बाप सरकारी नोकरी करते थे, समय समय ये कानून बदलते रहते है ध्यान रखे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )