आग(FIRE)

Fire like God

 अग्नि देवता,अन्न देवता,पानी देवता और लुन देवता इन चारो को हमारे प्राचीन धर्मग्रंथों में देवता बोला गया है और ये वास्तव में देवता ही आप ध्यान से सोचिए इन के बिना जीवन है ही नही आग ले लीजिए आग के बिना हम कैसे खाना बनाएंगे कच्चा खाना हम कितने दिन खा सकते है हमारे जीवन के सारे खाने के minu आग ही त्यार करती है हमारे बड़े बड़े थर्मल प्लांट आग चला रही है हमारे लोहे की भठियां, इंटो के भट्ठे  सब आग से चल रहे है प्राचीन समय में आग रोशनी का भी काम करती थी ,आग सर्दियों में हमे स्वस्थ रखती है आग से शेर भी डरते हैं आग navigation का सब से उत्तम साधन है इस का रंग लाल होने की वजह से यह दूर से दिखाई देती है आग दुनिया की सब से सस्ता prodect है एक मैच बॉक्स की एक तिल्ली किसी मुल्क को जलाने के लिए काफी होती है 

            आग का प्रचंड रूप बड़ा खतरनाक होता है जब यह किसी जंगल बिल्डिंग में लग जाती है तो अपनी इच्छा से ही बंद होती है तभी तो इस को देवता बोला जाता है जैसे देवता को हुक्म में रखना मुश्किल होता है ऐसे ही आग को खुलने के बाद कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है आज से युग में आग को गैस सिलेंडरों से त्यार की जाती है सिलेंडर की आग इतनी भयानक होती है सेकंड के अंदर फैल जाती  है इस आग से निकलना न के बराबर होता है कानून और नियमो के मुताभिक है बिल्डिंग के अंदर गैस भुजाने वाले यंत्र होते है परंतु इन को चलाना 90% लोगो को नही आता हर साल आग से करोड़ो का जानी माली नुकसान होता है आग हमारी मित्र है हमारा जीवन चलाती है हमारा देवता है इस की पूजा करना हमारा कर्तव्य है 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )