अज्ञानता(Darkness blindness)
अज्ञानता(Darkness blindness)
अक्तूबर 23, 2023
Cheater
महात्मा बुद्ध जी लिखते है अज्ञानता के कारण लोग दुखी होते है वास्तव में अज्ञानता एक अंधेरे के समान है एक अंधे के समान ही होता है पढ़े लिखे लोग भी इस में शामिल होते है अज्ञानी का मतलब कोरा अंधविश्वासी आप ने देखा कितने चालाक झूठे संतो ने पड़ी लिखी लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर कर उन के साथ रेप कर रहे थे जो आज जेल में बैठे है परमात्मा भला इन ठगो का नोकर है जो ये हुक्म करेगे वही होगा परमात्मा ही एक ऐसी ताकत नाम है जो मुखत मे मिलता है वरना दुनिया मैं अभी मिटी भी बहुत महंगी मिल रही है परमात्मा का नाम जपने के लिए कोई elegibilty नही होती परंतु ये अज्ञानी कब समझेंगे ये ठगो का काम हर फील्ड में होता है लोग कब ज्ञनी होगे जब वो ये समझ लें हमे अपनी मानसिकता को ताकतवर बनाना है इस के लिए अगर आप की पढाई रोशनी नही दे सकी तो आप किसी psychiatric अथवा दिमाग के डॉक्टर के पास जाना चाहिए आप उस की counciling से ज्ञनी बन सकते हो
आप ने कभी देखा है कोई काम बिना करने से या अपने आप हुआ है,नही हुआ काम तो करने से होगा जिस के लिए ज्ञान चाहिए न की किसी के पैर छूने से आज के युग में कितना ज्ञान चाहिए आप गूगल,यूट्यूब से लीजिए आप को a to z दुनिया का कोई भी ज्ञान गूगल से पढ कर वरना सुन लीजिए यूट्यूब से जैसे स्कूल में बच्चो को पढ़ाया जाता है जो आप के दिल में आए यूट्यूब search bar में लिखिए केवल पहले 4 अक्षeर लिखिए अपने आप यूट्यूब समझ लेगी मान लीजिए आप ने अपने घर को पेंट करवाना है तो लिखिए House paints देखो सब कुछ सामने कर के दिखा रहे है फ्री में महंगा ज्ञान,जो भी आप के मन मैं है लिखिए किसी बीमारी,खेती mob की problem etc चंद मिनटों में आप अपना mob खुद सेट कर लोगे,knowledge is power
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें