खिंचाव (Attraction)

Attraction

 खिचांव या attraction जीवन को बहुत प्रभावित करता है चाहे यह अच्छे के लिए हो या बुरे के लिए हो, सुन्दरता इस का हथियार होता है सुंदरता हमारे मन की हमारी आत्मा की भुख होती है यह आंखो के जरिए हमारी आत्मा में बैठ जाती है फिर उस को प्राप्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास करती है सुंदर चाहे औरत हो,लड़की हो,घर हो,बगीचा हो,कपड़ा हो, कार हो,मोबाइल हो आदि जो भी बंदे, औरत को पसंद आ गया वह उस के लिए सुंदर ही होता है प्यार सब से अधिक सुंदर होता है यह नजर भी नही आता लेकिन इस का हमला आंखो की मंजूरी मिलने से होता है यह दो प्रेमियों के बीच होता है इतना खिंचाव बड़ जाता है की यह किसी के रोकने से नही रुकता इस खिंचाव में अपने पराए की पहचान भी नही रहती अगर किसी को सुन्दर घर का खिंचाव हो गया तो वह उस को बना कर ही छोड़े गा ऐसे ही दुसरे attraction आप को अपनी और खींचते है सुंदरता  सुंदर मन की खोज होती है सुंदरता हर मन को भाती है natural सुंदरता को हार शांगार की आवश्यकता नहीं होती नैन नक्श परमात्मा बनाता है इस के ऊपर किंतु परंतु नही होना चाहिए अध्यन करने से पता चलता है सुन्दर वह जिस के काम सुन्दर होते है।

        Natural सुंदरता में सूर्य चांद तारे हवा और आकाश की सुंदरता हमे पुरा जीवन सुंदरता के लिए प्रेरित करती रहती है जहां सुंदरता होगी वहां परमात्मा का आगमन होता है गंदगी से बिमारियां फैलती है गंदगी हमारे गुणों को छुपाती है मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी सुंदर पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बना दिया जो हमारे देश का सब से बड़े टूरिस्ट स्थलो में आता है लाखो विजिटर हर साल इस की यात्रा करते है यह भी एक मात्र सुंदरता का खिंचाव के कारण स्मरणीय है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )