सलाह (consultation)

Counciling

 सलाह करना या सलाह लेना एक चर्चा होती है या एक discussion होता है जो की उस समस्या के जानकार से की जाती है यह सलाह जुबानी होती है लेकिन सलाह करने से आप को खुशी हासिल होगी और समस्या का उचित रास्ता भी मिल जाए गा क्योंकी कोई एक विषय में मास्टर हो सकता है समाज के सारे विषय का कोई मास्टर नही होता किसी बीमारी का सलाह मशवरा डॉक्टर से होगा न की प्रॉपर्टी डीलर से होगा ऐसे ही डॉक्टर को प्रोपर्टी के बारे में सही सलाह प्रोपर्टी डीलर या बिल्डर ही दे सकता है अगर किसी शादी की सलाह लेनी होती है तो उस में आप के रिश्तेदार Best होगे सलाह पूर्ण ज्ञान का मसला होता है न की भीड़ इकट्ठी करने से आप को सही सलाह मिलेगी बिल्कुल नही 2,3 discussion रखने से आप किसी बड़े नुकसान से बच सकते हो आजकल शहर में counciling centres खुले हुए है आप किसी नोकरी या किसी business आदि किसी की भी सलाह ले सकते हो इन की कुछ फीस देनी होती है लेकिन आप को ये एक perfect सलाह देगे याद रहे इस को मानना या ना मानना आप का फैसला होना चाहिए सलाह किसी गलती से बचने के लिए होती है जितनी सही डिटेल आप सलाहकार को देगे उतना ही सही आप को निर्णय मिलेगा

           जीवन में हम बोलते सुनते रहते हैं दुख बांटने से कम होता है जब कभी एक आदमी दुसरे आदमी को अपने  दुखी दिल की बात सुना देता है तो उस को उस का हल भी मिल जाता है हमे किसी भी समस्या को अपने पास न रखे जो आप से हल नहीं हो रही आप अपने दुसरे मित्र रिश्तेदार से शेयर करे वरना समस्या बढ़ती जायेगी और आप डिप्रेशन में जा सकते हो समस्या को समय से हल न करना भी एक समस्या होता है बच्चो की शादी बिना बच्चो की सलाह लिए करोगे तो आप घर को ही risk पर रख दोगे सलाह का मतलब किसी काम को रोकना नहीं होता बल्कि उस काम में सफल होने के लिए होता है बिना मांगे किसी को सलाह मत दो  फिर ये किसी के काम में दखलंदाजी मानी जाती है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )