मेल जोल (cooperation)
मेल जोल एक प्यार का ही रूप होता है प्यार में जो ताकत होती है वह पहाड़ को भी समतल बना देती है मेल जोल आधान प्रधान से बड़ता है अगर आप किसी को दिल से cooperate करते हो वह भी आप को वापसी में करेगा अगर आप खुदगर्जी या अपने मतलब को ध्यान में रख कर ही मेल जोल रखते हो तो उस से आप के जीवन में किसी से कोई लाभ नहीं मिलने वाला मेलजोल की हर जगह जरूरत होती है चाहे आप किसी नौकरी में हो चाहे आप बिजनेस करते हो यहां तक की जिस घर में मेलजोल नही होता वह घर भी उन्नति नहीं कर सकता देश को भी जानता के सहयोग की आवश्कता होती है मेलजोल एक तरफा नही हो सकता दोनो पार्टी मिल का चलना पड़ता है अच्छे मेलजोल से भाईचारक सांझ बड़ती है आपसी प्यार में बड़ोतरी होती है इजराइल और फिलस्तीनी में धार्मिक मेल जोल ना होने से रात दिन खून खराबा हो रहा है महाभारत का युद्ध भी family cooperation ना होने की वजह थी अफगानी स्तान में कट्टरवादी मेलजोल बड़े ऊंचे दर्ज का होता है जिस का नतीजा हुआ अमरीका भी उसे जीत नही सका 20साल यहां बैठा रहा इस पहले रूस 20साल अफगानिस्तान में लड़ता रहा कुछ हासिल नहीं हुआ History अध्यन करने से पता चलता है 1839से1842तक भारत ब्रिटिश इंग्लैंड ने भी इस मुल्क को जीतने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड को शर्मनाक समझोता करना पड़ा गोरी फौज की वापसी में 18000से अधिक फौज और उन के परिवार को मार दिया गया गुरिल्ला युद्ध तभी लड़ा जाता है जब आपसी कॉपरेशन ऊंचे दर्ज का हो 10,15आदमी ने 1000 फौज पर हमला करना होता है ।
मेलजोल और जजमेंट में फर्क होता है 1962में भारत चीन की लड़ाई में फौज में मेलजोल की कोई कमी नहीं थी जजमेंट की कमी थी देश की धारणा ये थी की हिमालय से भारत पर कोई हमला नही कर सकता हिमालय पर्वत हमारी एक मजबुत दीवार है यह स्कूलों में पढ़ाया जाता था इस का कारण भी था भारत के इतिहास में पूर्व से कभी हमला भी नही हुआ था दुसरा कारण चीन के साथ हमारा धर्म हमारी कल्चर का मिश्रण था आपसी मेलजोल था मेलजोल चाहे छोटे लेवल का हो चाहे बड़े लेवल पर हो उनती और शांति का साधन होता है पति पत्नी का मेलजोल न होने से घर बर्बाद हो जाता है अगर अपने साथी को physically co-operate नही कर सकते तो mentally जरूर करे आप के साथी की ताकत बड़ जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें