बटवारा (Division)

Division

बटवारा एक शान्ति का प्रतीक होता है यह सगे भाइयों में भी होता है देशों  विदेशो में भी होता है 26 Dec 1991में  Russia जिस का नाम पहले USSR था 15 प्रान्तो में विभाजन हो गया था और USSR का नाम खत्म हो गया था अभी भी रूस USSR का 70%  RUSSIA के नाम से हैआज भी रूस में एक side में दिन और दुसरी side में रात होती है आप सोचिए कितना बड़ा ये मुल्क होगा बटवारा होने से शांति हो गई थी वरना हररोज आपस में झगड़े होते थे हमारे देश का 1947में बटवारा हुआ देश ने उनती की है चाहे बटवारा में खून खराबा बहुत हुआ  बटवारा आलसी आदमी नही चाहता Hard worker बटवारे को पसंद करते हैं सोचता है रोज रोज की लड़ाई क्या unity बना सकती है बटवारा होने से गुलामी से आजाद हो जाते हो और अपने परिवार  घर देश की नजदीक से रक्षा कर सकते हो आप business में पार्टनरशिप के झगड़े कोर्ट में जा कर देखो कितने चल रहे है जमीन की हिसेदारी बहुत खतरनाक होती है चाहे अपने सगे भाइयों में हो बाद में बच्चो को बहुत मुश्किल में रखती है बड़ी बड़ी कंपनी पहले सांझेदारी करती है बाद में झगड़ा दिखा कर लोगो का पैसा जब्त कर लेती है  साझेदारी की जमीन कभी भुल कर भी नही खरीदनी चाहिए बोलो पहले आप अपना बटवारा करा लो फिर बटवारे का नक्शा देख कर ही उस बंदे का शेयर जहा नक्शे और ग्राउंड से मिला कर खरीदना चाहिए वरना आप को किसी बिजली की बड़ी लाइन के नीचे बेच कर चला जायेगा आप ने नीचे हस्ताक्षर कर रखे है फिर कुछ नही होना इस लिए joint account वाली लैंड बिलकुल मत खरीदिए जब तक उन का बटवारा या तकसीम न हो जाए ।

         मेरा अपना सोचना है आप बटवारे में बेशक कुछ कसर उठा लो पर जितनी जल्दी हो समय से अलग हो जाओ मैं अपने भाईयो की गाथा सुनाता हूं हमारी चार एकड़ एक साइड में जमीन थी और हम चार ही भाई थे लेकिन तीन एकड़ तो सालम थे एक एकड़ तीन जगह पर था अभी तीन भाई बोलने लगे हमे तो सालम एकड़ चाहिए टुकड़े नही चाहिए मेरी mother बोलने लगी बेटा इस का तू फैसला कर मैं दूसरे नंबर का था मैंने मां का हुक्म मान लिया तीन टुकड़ों वाला एकड़ मैने मंजूर कर लिया उस में 800गज का तीसरा टुकड़ा रोड को टच करता था मैंने सोचा यह आबादी के पास है कभी आबादी में आ जायेगा और एक एकड़ के बराबर हो जाएगा  बटवारे में निमर्ता का फल मीठा होता है ऐसे ही नोकरी के दौरान आप कभी भी अपनी posting मत मांगो जहा परमात्मा भेज रहा है समझो वहा आप को परमात्मा कुछ देना चाहता है आप की जान मॉल सलामत होगी देखने से पता चलता हैं बैंको वाले इस के पीछे अपना प्रमोशन भी छोड़ देते है लेकिन लोकल एरिया छोड़ना नहीं चाहते  बाद में उन को इस चीज की समझ आती है जब उन का जुनियर जनरल मैनेजर और वह बुड्डा क्लर्क और बच्चो की पढ़ाई भी खिचड़ी  आप ऑफिसर से खुश नहीं जब बटवारा हुआ तो पछतावा हाथ लगा लोकल में सड़को का रिस्क अलग से ,अपना बटवारा समय से कीजिए पीछे वाले आप के जाने के बाद भी  अधिक उनती करते हैं ।खेती में एक आदमी भी उतनी पैदावार देता है तीन आदमी भी उतनी पैदावार देते है।यह मेरा खुद का तुजरबा भी है मैंने अपने बच्चो को पढ़ाई के समय से अपने फौज की नोकरी के साथ रखा अच्छी पढ़ाई के कारण बच्चे ऑफिसर बन गए और हम अपने मां बाप पर भोज भी नही बने बल्कि मां बाप का नाम ऊंचा किया है conclusion कोई जमाना था जब joint families की खेती के कार्य में अधिक सेअधिक members की जरूरत होती थी आजकल सब मशीनरी से खेती बाड़ी हो रही है एक आदमी भी काफी होता है बटवारे से उन्नति अधिक होती है चाहे वह काम का बटवारा हो या घर का हो  काम जल्दी होता है काम में रुचि बड़ती है क्यों की वह खुद मालिक होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )