बटवारा (Division)

Division

बटवारा एक शान्ति का प्रतीक होता है यह सगे भाइयों में भी होता है देशों  विदेशो में भी होता है 26 Dec 1991में  Russia जिस का नाम पहले USSR था 15 प्रान्तो में विभाजन हो गया था और USSR का नाम खत्म हो गया था अभी भी रूस USSR का 70%  RUSSIA के नाम से हैआज भी रूस में एक side में दिन और दुसरी side में रात होती है आप सोचिए कितना बड़ा ये मुल्क होगा बटवारा होने से शांति हो गई थी वरना हररोज आपस में झगड़े होते थे हमारे देश का 1947में बटवारा हुआ देश ने उनती की है चाहे बटवारा में खून खराबा बहुत हुआ  बटवारा आलसी आदमी नही चाहता Hard worker बटवारे को पसंद करते हैं सोचता है रोज रोज की लड़ाई क्या unity बना सकती है बटवारा होने से गुलामी से आजाद हो जाते हो और अपने परिवार  घर देश की नजदीक से रक्षा कर सकते हो आप business में पार्टनरशिप के झगड़े कोर्ट में जा कर देखो कितने चल रहे है जमीन की हिसेदारी बहुत खतरनाक होती है चाहे अपने सगे भाइयों में हो बाद में बच्चो को बहुत मुश्किल में रखती है बड़ी बड़ी कंपनी पहले सांझेदारी करती है बाद में झगड़ा दिखा कर लोगो का पैसा जब्त कर लेती है  साझेदारी की जमीन कभी भुल कर भी नही खरीदनी चाहिए बोलो पहले आप अपना बटवारा करा लो फिर बटवारे का नक्शा देख कर ही उस बंदे का शेयर जहा नक्शे और ग्राउंड से मिला कर खरीदना चाहिए वरना आप को किसी बिजली की बड़ी लाइन के नीचे बेच कर चला जायेगा आप ने नीचे हस्ताक्षर कर रखे है फिर कुछ नही होना इस लिए joint account वाली लैंड बिलकुल मत खरीदिए जब तक उन का बटवारा या तकसीम न हो जाए ।

         मेरा अपना सोचना है आप बटवारे में बेशक कुछ कसर उठा लो पर जितनी जल्दी हो समय से अलग हो जाओ हर घर में भाईयो का बटवारा होता है समाज और कानून की नजरो में सब भाई मां बाप और दादे की प्रॉपर्टी में बराबर होते हैं लेकिन धरातल पर जमीन की कीमत कम ज्यादा होती है इस लिए भाईयो में झगड़ा शुरू हो जाता है हम चार भाई थे मैं दुसरे नंबर का भाई था दोनो जगह मुझे कसर उठानी पड़ी गांव वाले बोले कमाल इतनी निमर्ता कारण यह होता है चलो अपना भाई है आप ने देखा होगा जब कभी कोई भाई किसी कारण अपनी जमीन अपने भाई को बेच देता है पैसे भी पूरे ले जाता है तब समाज हाहाकार नही मचाता कारण जमीन अभी भी घर में ही है लेकिन जब वह भाई किसी बगाने को बेचता है तो रिश्तेदार गांव सब निंदा करते हैं देखो बाप दादे की प्रॉपर्टी add करने की बजाय बेच दिया निकम्मा है खाने को दे रही थी मनोविज्ञान यह कहता है जब बेचना शब्द घर में घुस गया समझो सब कुछ बिकेगा कारण बच्चे भी वही करेंगे जो देख रहे हैं माया तो एक ट्रक भर कर घर ले आओ दो साल बाद देखना सब खत्म क्यों की माया गेस्ट होती है यह तो आना जाना जानती है टिक कर बैठना इस को नहीं आता इस ने जाना ही होता है इसलिए जमीन को real estate कहते हैं हररोज कीमत बढ़ती है हमारी कार की कीमत हररोज घटती है जमीन खाने को देती है कार जेब खाली करती है साइकिल सेहत बनाती है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रजातंत्र सरकार(DEMOCRACY)