पापी(evils)

Guilty

पापी शब्द का प्रयोग हर घर में average हररोज एक बार होता है धार्मिक स्थानों पर इस शब्द के बिना सत्संग शुरू ही नही होता सवाल उठता है पापी की क्या eligibility है कितने पापो के बाद उस को पापी बोला जाए साबुत कहा से मिलेंगे High court या सुप्रीम कोर्ट साबुत मिलने पर दोषी बोलती है पापी नही बोलती केवल धार्मिक ग्रंथों में इस शब्द का प्रयोग  बहुत है गुरुवाणी 'पापी पाप कमानदया तेरा कोई न बेली यार" अर्थ पापी का भगवान भी मित्र नही होता अर्थात जो बंदा परमात्मा के या कुदरत के नियमो के उल्ट काम करे उसे पापी कहते है जो अमानवीय काम करे जो बहुमूल्य जीवन को बर्बाद करे अर्थात परमात्मा का धन्यवाद शुक्राना भी करना न जानता हो बेशुक्रा हो वही पापी होगा झुठी जुबान भी पापी है किसी का बुरा सोचना भी पाप है जीव जंतुओं को मारना भी पाप है जब हमे कोई मारे तो कैसा लगेगा यही feeling पाप है कसाई पशुओं जानवरो को हररोज मारते हैं क्यों की उन की feeling मर चुकी है और खाने वालों की भी feeling मर चुकी है ये लोग पत्थर दिल बन चुके है एक बंदे का कत्ल होने पर हाहाकार मचती है तो इन जीव जंतुओं के दुख की सजा कौन देगा परमात्मा के कुछ नियम अवश्य होंगे अगर सांसारिक जज कातल को फांसी चढ़ा सकता है तो परमात्मा तो सच्चा जज है

                   पापी बेशक खुद को न माने लेकिन उस को परमात्मा की लगी हुई सजा लोगो को नजर आती है और सज्जन पर परमात्मा की मेहर भी लोगो को नजर आती है और इसी धरती पर दोनो नजर आती हैं मरने से पहले कर्मो का ऑडिट भी साथ साथ होता रहता है उस का फल भी साथ साथ अच्छा बुरा मिलता जाता है जाने से पहले कुछ भी pending नहीं रहता इस का scientific सच में आप को एक उधारण देता हु आप ध्यान से पुजारियों के मुखड़े देखना चाहे वह मंदिर का पुजारी हो चाहे वह गुरद्वारा साहिब का हो चाहे मस्जिद का हो चाहे वह चर्च का हो इन के चेहरे पर रौनक अधिकतर गुलाबी रंग की हो जाती है attractive चेहरे हो जाते है सिर्फ पापो से दुर रहने से और परमात्मा के गुणगान करने से,ये पापी की संगत ही नही करते इसी लिए बोलते है परमात्मा का एक नाम ही जो बंदे को पापी बनने नही देता मैने life में देखा कई लोग तो परमात्मा की सिफत सलाह उस के फ्री में गुणगान कर कर के अपनी उमर भी बड़ा लेते है मेरे गांव में मैने यह study की है पापो की सजा तो मिलनी ही मिलनी है परमात्मा किसी से भी पक्षपात नही करता conclusion हमे अच्छे लोगो की संगत करनी चाहिए बुराई से बचना चाहिए।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )