घर (Home )
घर से जीवन की शुरुआत होती है घर नही तो कुछ नही,घर है तो सब कुछ है, घरों से गांव बनते है गांवों से देश,जीव जंतु पशु पक्षी भी अपना घर बनाते है,घर इंसान की सब से मुख्य जीवन की जररूत होती है घर के बिना बच्चो का पालनपोषण नही हो सकता,बच्चा जो सीखता है सब से पहले घर से ही सीखता है घर में हमेशा पत्नी हाजिर होती है इसीलिए इस को घरवाली बोला जाता है बंदा सब कुछ भुल सकता है लेकिन अपने घर के बचपन को नही भुलता उस का बचपन का घर उस की आत्मा में बसा हुआ होता है चाहे उस का घर मिटी का हो चाहे लकड़ी का हो चाहे घास फूंस का हो किसी बंदे को महान बनाने में उस के घर का एक महत्वपूर्ण रोल होता है घर का प्यार necklace गले के हार जैसा होता है
आजकल बंदे की पहचान उस की पढ़ाई लिखाई से नही होती उस की कोठी से होती है उस के पास कितनी बड़ी कोठी है और कितना बड़ा उस कोठी का आंगन है कोठी के पीछे बंदे की मेहनतऔरअकल की पहचान करना आसान हो जाता है यह भी सच है अगर उस का घर सुंदर हो गा उस के काम काज भी सुंदर होगे यह एक prediction है Guess है घर के लिए सच्चाई ये है घर साफ सुथरा होना चाहिए घर चाहे लकड़ी फूंस का बना हो
याद रखे अगर आप घर नया बनाना चाहते हो तो सब से अधिक आप priority घर का आंगन बड़ा से बड़ा रखने के लिए पुरी अपनी ताकत लगा दो मतलब कम से कम 605 गज जिस को एक कनाल बोला जाता है का प्लॉट खरीद लो यह गांव या आप के शहर के बाहर हो रोड के सामने हो खेतीबाड़ी वाली जमीन सस्ती मिल जाती है जो rural area आप के शहर से tuch करता हो,जहा muncipal committee आ चुकी है उसे शहर बोलते है जहा पंचायत है उसे rural बोलते है शहर के चारो तरफ गांव की जमीनें शहर के दिल में घुसी होती है आप को स्लेक्शन की कला आनी चाहिए भेड़चाल से दुर रहो डीलर की पसंद मत सुनो,अगले पांच साल में शहर के पास वाला घर शहर की बाजारी जमीन बन जायेगा कीमत 4 गुणा बड़ जायेगी अगर state high way या नेशनल हाई वे से 30मीटर दुर लिया है या अपना है 30MTR पीछे हट कर बनाया हो अगर सड़क चौड़ा होगा तो govt आप को पैसा देकर खरीदेगी फिर आप का घर commercial site बन जाए गा मैने अपना 10साल का experience share किया है ये exprience अथवा सलाह ऑस्ट्रेलिया में भी कामयाब हो चुकी है वहा मेरी लड़की ने पर्थ के forestdale गांव rural में 2200गज का घर खरीदा जो Australia गांव और काउंसिल के बॉर्डर पर था और नेशनल highway पर था अगले 6महीने में यह शहर के अधीन आ गया कीमत 2 गुणा हो गई
जब घर का आंगन कोई visiter या रिश्तेदार देखता है तो उस को शाबास देने के इलावा और कुछ कहने के लिए नही होता आप के घर के interiors से अधिक exterior मन को खुशी देता है जिस से हमे जीवन भर आक्सीजन मिलती है आंगन के उप्पर बहुत गीत भी गाए जाते है conclusion घर की मुहबत स्थाई होती है अपने घर को छोड़ना आसान नहीं होता ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें