कंजुस(miser)
कंजुस की उम्र लम्बी होती है इस में कोई दो राय नहीं और ना ही कंजुस को जल्दी से कोई बीमारी लगती हैआप इस सचाई को अपने जीवन में नजर डाल कर देखिए क्योकी कंजूसी करना पाप नही होता यह एक बुराई होती है कंजुस वह अपने स्वभाव के कारण होता है कंजूसो की संगत करने से कंजुस नही बनता ये स्वभाव के कारण पीढ़ी दर पीढ़ी भी देखने को मिलता है कंजुस आदमी के साथ financial काम करना बड़ा मुश्किल होता है वह बाल की खाल उतारने वाला मुहावरे पर काम करता है कोई दुकानदार इसे अपना ग्राहक नही बनाता कंजुस हर समय अपने पैसे को किसी को महंगे ब्याज पर देने पर बहुत खुश होता है मोका मिलते ही वह पैसा उस के घर पर पहुंचा कर आता है उस की इच्छा जल्दी से जल्दी ब्याज लेने की होती है हिसाब किताब रखने में वह बहुत ज्ञानी होता है अच्छा व्यवहार रखने वालो की कंजुस बहुत इज्ज़त करता है
एक तरफ अगर पैसे वाला कंजुस शाहुकार हो दुसरी तरफ एक बहु मेहनती किसान वह कंजुस के प्रति ईमानदार हो तो कंजुस बोलेगा आ जाना जब चाहिए इस की में एक सचाई सुनाता हूं जो मुझे मेरी mother in law ने सुनाई थी वह कहने लगी 1965 के आगे पीछे हम हर साल एक acre जमीन खरीद लेते थे कंजुस शाहुकारो की कृपा से उन को ब्याज प्यारा होता था हमे जमीन प्यारी होती थी mother ने बताया 1980 तक हम ने18 acre जमीन खरीद लिया था मैने अपनी पत्नी से सवाल किया आप हर साल यह कर्ज कैसे लोटाते थे उस ने बताया हम पांचों बहने हर वक्त पिता जी के साथ खेतों में काम करती थी घर चलाने के लिए पिता जी को फौजी पैंशन मिल जाती थी लेकिन जमीन शाहुकारो से ही कर्ज ले कर खरीदा, जमीन आज भी जीवत है लेकिन शाहुकारो के बच्चो के पास आज एक acre भी extra जमीन नही है पैसा तो गेस्ट होता आया और चला गया लेकिन जमीन अमर है इस के इलावा मेरी wife'ने ये भी clear किया आज मेरे भाई भतीजे बेशक विदेशो में है लेकिन 2 acre जमीन खरीद नही सके wife ने emotional होते हुए किसी वक्त बताया था मेरे पिता जी बोलते थे आप मेरी लड़कियां नही लड़के हो, एक कंजुस की समय पर help ने किसान को अमीर बना दिया इस लिए कंजुस की उम्र लम्बी होती है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें