कंजुस(miser)

Misery is evil

 कंजुस की उम्र लम्बी होती है इस में कोई दो राय नहीं और ना ही कंजुस को जल्दी से कोई बीमारी लगती हैआप इस सचाई को अपने जीवन में नजर डाल कर देखिए क्योकी कंजूसी करना पाप नही होता यह एक बुराई होती है कंजुस वह अपने स्वभाव के कारण होता है कंजूसो की संगत करने से कंजुस नही बनता ये स्वभाव के कारण पीढ़ी दर पीढ़ी भी देखने को मिलता है कंजुस आदमी के साथ financial काम करना बड़ा मुश्किल होता है वह बाल की खाल उतारने वाला मुहावरे पर काम करता है कोई दुकानदार इसे अपना ग्राहक नही बनाता कंजुस हर समय अपने पैसे को किसी को महंगे ब्याज पर देने पर बहुत खुश होता है मोका मिलते ही वह पैसा उस के घर पर पहुंचा कर आता है उस की इच्छा जल्दी से जल्दी ब्याज लेने की होती है हिसाब किताब रखने में वह बहुत ज्ञानी होता है अच्छा व्यवहार रखने वालो की कंजुस बहुत इज्ज़त करता है 

                   एक तरफ अगर पैसे वाला कंजुस शाहुकार हो दुसरी तरफ एक बहु मेहनती किसान वह कंजुस के प्रति ईमानदार हो तो कंजुस बोलेगा आ जाना जब चाहिए इस की में एक सचाई सुनाता हूं जो मुझे मेरी mother in law ने सुनाई थी वह कहने लगी 1965 के आगे पीछे हम हर साल एक acre जमीन खरीद लेते थे कंजुस शाहुकारो की कृपा से उन को ब्याज प्यारा होता था हमे जमीन प्यारी होती थी mother ने बताया 1980 तक हम ने18 acre जमीन खरीद लिया था मैने अपनी पत्नी से सवाल किया आप हर साल यह कर्ज कैसे लोटाते थे उस ने बताया हम पांचों बहने हर वक्त पिता जी के साथ खेतों में काम करती थी घर चलाने के लिए पिता जी को फौजी पैंशन मिल जाती थी लेकिन जमीन शाहुकारो से ही कर्ज ले कर खरीदा, जमीन आज भी जीवत है लेकिन शाहुकारो के बच्चो के पास आज एक acre भी extra जमीन नही है पैसा तो गेस्ट होता आया और चला गया लेकिन जमीन अमर है इस के इलावा मेरी wife'ने ये भी clear किया आज मेरे भाई भतीजे बेशक विदेशो में है लेकिन 2 acre जमीन खरीद नही सके wife ने emotional होते हुए किसी वक्त बताया था मेरे पिता जी बोलते थे आप मेरी लड़कियां नही लड़के हो, एक कंजुस की समय पर help ने किसान को अमीर बना दिया इस लिए कंजुस  की उम्र लम्बी होती है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )