भेड़चाल (Nonsense)

Captive

 भेड़चाल का मतलब एक भेड़ के पीछे दुसरी भेड़ फिर तीसरी अगर पहली भेड़ कुए में गिरेगी फिर दुसरी भी और फिर तीसरी भी धीरे धीरे सारी भेड़े उस को फॉलो करेंगी कोई भी भेड़ अपना दिमाग नही लगाएगी की पहली भेड़ ने गलती की है ऐसे ही मानव जाति भी पीछे नहीं है देखा देखी पड़ोसी ने दो मंजिल कोठी बनाई मैं तीन मंजिल बना के दिखाता हूं कोई एक प्लॉट खरीदता है दुसरा भी वही जा कर खरीद लेता है पता करने की कोई कोशिश नही करता यह कॉलोनी गैर कानूनी है या कानूनी zirakpur delhi  और बड़े शहरों में बिल्डर करोड़ो रुपए ले कर भाग चुके है कारण भेड़चाल के कारण फसते गए जिस ने अपना दिमाग लगाया और लम्बी शानबीन के बाद कोई भी काम किया हमेशा सफल हुआ है प्रोपर्टी में तो इतनी भेड़चाल है आप झूठी खबर लगा दो पास में metro station या कोई यूनिवर्सिटी बनने वाली है आप देखना फिर लोगो को  अपनी खून पसीने की कमाई कैसे लुटाते है,भेड़चाली यह पता करने की कोशिश नही करते की यह proposal है या क्या प्रोजेक्ट है बिल्डर पहले प्रोजेक्ट का भूमिपूजन का डंडोरा पीटते है फिर उस का CAD एक map त्यार करते है जो रंगारंग पेपर पर होता है उस पर सुपनो की भरमार दिखाई होती है ध्यान से देखो वहा आप कही भी इंडिपेंडेंट नही है आप वहा कुछ भी अपनी मर्जी से नही कर सकते लेकिन जब इस की आप को समझ आती है तब तक आप फस चुके होते है Sep 2022 का zirakpur का newpaper पड़िए 1600करोड़  2500 भेड़चालियों का ले कर 6 बिल्डर भागे हुए है उन में मेरा एक रिश्तेदार भी है 

            भेड़चाल की वजह से कई गलत शादियां भी कर ली गई कई मां बाप अपने बच्चो को वह पढ़ाई करने की जिद्द करवाते है जो पड़ोसी कर रहा है सर्टिफिकेट से बॉक्स  भरते रहते है जब तक बच्चा overage हो जाता है conclusion आप वहीं करो जिस में आप का शरीर आप का दिमाग आप का मन एक सुर में हो तभी आप अच्छे ज्ञानी बन सकते हो ज्ञान ही एक मात्र हल है जो भेड़चाल से बच सकता है धार्मिक स्थानों में भी भेड़चाल हद पार कर चुकी है आप सोचो परमात्मा किसी के रास्ते रोकता है वह तो रास्ते बनाता है हमे बस अपनी करणी ठीक रखनी होती है ।

                 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रजातंत्र सरकार(DEMOCRACY)

प्यार (Love)