इच्छा शक्ति(will power)

Lala lajpatrai

इच्छा शक्ति वो शक्ति होती है जो बंदे में पेट्रोल जैसा काम करती है जिस बंदे की इच्छाएं मर चुकी है अभी उस से आप कोई उम्मीद नहीं रख सकते इच्छा शक्ति के कारण इंसान चंद्रमा से भी आगे जा चुका है विज्ञानिक  इच्छा शक्ति के कारण  हवाई जहाज internut और मोबाइल फोन आदि की खोज हुई है है उम्र के अनुसार इच्छा बदलती रहती है इच्छा किसी भी उम्र की हो इंसान को Healthy बना कर रखती है और खुश रखती है इच्छा पुरी करने के लिए आदमी मेलजोल रखता है और समाज में शामिल रहता है समाज के बिना भी इंसान जीवत नही रह सकता अगर रहता है तो वह विकास नही कर सकता इछाए हजारों प्रकार की होती है जैसा मन वैसा धन विधार्थी इच्छा शक्ति के कारण ही अच्छे Mark प्राप्त करता है प्रबल इच्छा वाला विथार्थी डॉक्टर engineer सब के सब exam पास कर लेता है अपनी इच्छा के अनुसार join करता है बिना इच्छा वाला विधार्थी कमजोर होता है दुसरे के कहने पर चलता है जिस से उस की अपनी अंदर की शक्ति का साथ नहीं मिलता तो वह भटकता फिरता है राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के कारण देश गुलाम भी हो जाते है घर के छोटे छोटे काम के लिए हर रोज ताजी इच्छा शक्ति चाहिए घर के काम तो मरने तक चलते है senior citizens यह सोच ले की बहुत हो गया शायद फिर वह कबाड़ से धबने लग जायेगा, अपने नोकर से कार्य जारी रखने की भी इच्छा एक सुंदर इच्छा होती है उस के साथ आप भी जवान दिखने लग जाते हो आप दोनो मिया बीबी में से एक भी इच्छावान है तब भी आप खुश रहोगे ऐसे ही अगर आप दोनो में से एक Healthy है तो दुसरा भी Healthy रहे गा कारण उस की इच्छा का मिश्रण आप के अंदर होगा 

                 इच्छा और त्रिषणा में भारी अंतर होता है, त्रिषणा एक आग होती है या यूं कहे बंदे को उस की चादर से बाहर ले जाती है जहा आगे दौड़ पीछे चोड,हो जाता है और बंदा डिप्रेशन में चला जाता है और मर जाता है लेकिन इच्छा जीवत रहने के लिए होती हैं अपने कारोबार को जारी रखने के लिए होती हैं जिस काम में इच्छा नहीं होती वह काम अधुरा होता है इच्छा और शौक एक ही होता है लोग बोलते है नीयत का फल मिलता है अर्थ होता है इच्छा का फल अगर आप की बुरी इच्छा होगी तो नतीजा भी बुरा होगा इश्क बाजी की एक तरफा इच्छा बुरी होती है या तो दोनो की एक ही इच्छा हो फिर अच्छा ही होगा इच्छा और सपने में फरक होता है सपने tempoary होते है और यह नींद में होते है उठने के बाद support नही करते और ये practically भी नही होते परंतु इच्छा और सुपनो का अर्थ विकास ही होता है याद रहे अपनी कोई न कोई इच्छा अपने मरने तक रखो हद में रह कर दारू पीना भी senior citizens की सही इच्छा शौक होता है इस से काम लेना आना चाहिए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )