वहम भ्रम (Dilusion)
किसी के मन को समझना या समझाना बहुत जटिल विषय होता है पैमाने के अनुसार जो लोग मानसिक तौर पर कमजोर होते है वह अधिकतर अंधविश्वासी देखे जाते है इन को सरल भाषा में लाईलग या पीछे ल्गू कहते हैं या यू कहें जो लोग अपना दिमाग को use नही करते, ये आलसी लोग होते है काम करना नही चाहते जिस की वजह ये बहाने बाजी करते है इन बहाने बाजी को ही वहम भ्रम कहते है इस nagative भावना से भ्रम बनता है भ्रम एक धारणा या सोच होती है बोलते है जैसा मन तैसा तन अर्थात वैसा ही action होगा ऐसे लोग चालाक लोगो के शिकार हो जाते है जैसे वो बोलते है वैसे ही ये करेगे कई लोग झूठे साधु संतो के पीछे लग कर अपना घर बाहर सब कुछ उन को लुटा देते है कितने बड़े बड़े अपने को कहने वाले ये संत लोग जेलो में बंद पड़े है इन के नाम पर अरबों खरबों की प्रॉपर्टी है जो इन्हों ने लोगो में वहम भ्रम फला कर इकठी की है सच्चे साधु संत को कोई प्रोपर्टी से लेना देना नही होता परमात्मा का नाम ही उस की प्रॉपर्टी होता है सुरज चांद अगर इन पाखंडियों की बातो में आ जाते तो दुनिया में अंधेरा ही होता कुछ पैदावार ना होती ये पाखंडी लोग अधिकतर धार्मिक होने की आड़ में लोगो को फसाते हैं और धार्मिक स्थानों पर अपने जाल को बिछाते है आप अपने जीवन काल में ध्यान से जांचे कोई ऐसा काम जो अपने आप हो गया हो कभी नही होता बिना करने से,ये लोग यही भ्रम फलाते है फलाना दिन अच्छा नहीं फलाना दिन अच्छा है बताओ ये लोग कुदरत का भी नुक्स निकाल देते हैं जिस ने इन को बनाया है।
श्रीलंका देश में तो इतना वहम भ्रम है की वहा तो इस को स्कुलो में पढ़ाया जाता है की किसी औरत का गर्भ धारण हवा से हो जाता है अगर ऐसे होता तो परमात्मा मर्द को क्यो बनाता बड़ के वृक्षों को गिफ्ट में दिया जाता अभी वहा इतने बड़ के पेड़ हो चुके है की सरकार के लिए मुसीबत बन चुकी है लेकिन भ्रम को कैसे मिटाए सरकार जो खुद भ्रमवादी है याद रहे तुजरबा सच होता है अगर आप को किसी काम का तुजरबा नही है या यू कहें आप को कोई काम सीखना है तो पहले आप को ट्रेनिंग स्कूल कॉलेज join करना होगा किसी जियोतषी के कहने से तो नहीं होगा जीवन एक लड़ाई है जिस का मतलब केवल Hard worker होना चाहिए अगर क्रिकेट मैच में शुरुवात खराब हो जाती है तो उस को किसी वहम भ्रम से जोड़ देना आज दिन ठीक नही है अगर जीत हो जाती है तो दिन ठीक है ये तालमेल की वजह होता है इस में मौसम आदि भी शामिल होता है work makes a perfect men.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें