मुफ्तखोरी (Free of cost)
मुफ्तखोरी इंसान और देश दोनो को नुकसान पहुंचाती है बोलते है किसी इंसान को खत्म करना हो उसे खाली छोड़ दो अर्थात उसे कोई काम मत दो अपने आप वह खत्म हो जायेगा इसी प्रकार अगर किसी को शराबी या अमली बनाना हो तो उसे अपने घर से फ्री दारू देनी शुरू कर दो वह कुछ दिन में पक्का अमली बन जायेगा फिर वह काम करना बंद कर देगा और बर्बाद हो जाएगा अभी ये मुखतखोरी का काम देश की सरकारें वोट को हासिल करने के लिए कर रही है उन को मुखत राशन, मुखत गैस सिलेडर,छोटे किसानों को मुखत में पेंशन ओर मुखत दवाइयां आदि सब को गरीब बता कर देश के पैसे की बर्बादी की जा रही है आप राशन issue वाले दिन देखिए जिन के बच्चे अमरीका में है जिन के पास आलीशान कोठियां और घर में कारे खड़ी है उन के मां बाप भी राशन की लाइन में खड़े देखे जाते है हररोज गुरूद्वारे मंदिरों से announcement होती हैआज फलाना कार्ड बनाने के लिए स्कूल में पहुंचे आज फलानी टीम आई हुई है कोई कागज पत्र ठीक करना हो करवा लो इलेक्शन के दिनो तो में तो ये लोग आप के घर तक पहुंच जाते हैं सोधे बाजी होती है आप के पास कितनी वोट है आप को क्या चाहिए हमारे देश का दुर्भाग्य यह है यहां लाईलग लोगो की कोई कमी नहीं है सरकारों ने ,पार्टियों ने अभी औरत को अलग से लालच देने शुरू कर दिए है औरते 1000 रुपए के free राशन के पीछे अपनी कीमती वोट बईमान लोगो को वोट डालती है मध्य प्रदेश में लाडली scheme ने औरतो को अपने पक्ष में कर लिया और बीजेपी पार्टी को लाभ हुआ पैसा लोगो के tax का लाभ indiviual पार्टी को हुआ जो पार्टी मुखत खोरी का विरोध करेगी वह हार जाती है AAp party panjab में ऐसे ही लोभ दे कर जीत चुकी है देश में 80%गरीब बता कर सब को राशन दिया जा रहा है अगर देश में 80%लोग गरीब है तो राज करने वाली सरकार अच्छी कैसे हो सकती है उस को सस्पेंड करना चाहिए, गरीबों के लिए फ्री राशन की स्कीम कांग्रेस पार्टी की देन है लेकिन BJP ने देश में मुफतखोरी का जाल बिछा कर देश को कर्ज में डूबो दिया है कांग्रेस की अपेक्षा BJP ने देश को 4 गुणा अधिक कर्ज में डूबो दिया है अभी इस कर्ज का शोर विदेशो में भी होने लगा है लेकिन पार्टी को तो वोट चाहिए
मुफ्तखोरी इंसान को निकम्मा बना रही है सरकार उन को केवल रोटी खाने वाले बना रही है जैसे रोटी के इलावा ओर किसी चीज की जीवन में आवश्कता ही नही है उन का ध्यान फ्री शब्द की और बड़ाया जा रहा है ताकि वह अमीर बनने का कोई सुपना ना ले सके पांच साल पहले बता दिया जाता है अगले पांच साल के लिए राशन फ्री,खास कर के औरते इस जाल में फंस रही है उन की बुद्धि को खत्म किया जा रहा है ताकि अपने बच्चे के लिए नोकरी की डिमांड न कर सके,election के बाद उन के eligibility को गलत बता कर उन को स्कीम से बाहर कर दिया जाता है करोड़ो छोटे किसानों की निधि योजना को बाद में गलत बता कर BJP सरकार स्कीम से बाहर कर चुकी है election से पहले वह सही थे याद रखिए अमीर आप को आप के हाथो ने बनाना है आप की मेहनत ने बनाना है वोट उस को दो जो नोकरी की गारंटी दे जिस से आप को काम मिले आप Healthy रहेंगे आप का परिवार और बुढ़ापा दोनो सुखी रहेंगे किसी पार्टी के गुलाम मत बने भगवान भी खुद की पुजा से मिलता है न की दुसरे लोगो की पुजा से ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें