गोरा रंग vs काला रंग (whitish vs black)
वास्तविकता यह होती है की इंसान परमात्मा की रचना पर भी किंतु परंतु करता रहता है जिस मुखड़े को परमात्मा ने आप बनाया है तो फिर दोष काले को क्यों दिया जाता है गोरे को क्यो नही देते सचाई यह होती है की गोरा रंग बंदे के लाखो ऐब अवगुण छुपा लेता है और काला रंग गुणों को छुपाता है किसी का रंग देख कर फैसला लेना सरा सर गलत होता है आप देखो आप सुंदरता की परख कर रहे हो या जीवन साथी की अगर आप जीवन साथी की परख कर रहे हो तो सुंदर वह होता है जिस के काम सुंदर होते है अगर आप सुंदरता की परख करते हो वह temporary होती है सुंदरता की उम्र नही होती कार्य करने के मामले में सुंदर आदमी या औरत 90% काले से पीछे होते है कारण वह अपने गोरे रंग को अपनी प्रोपर्टी समझ बैठते है जिस से उन की अकल पर ताला लग जाता है आप यरोप में तलाक की तुलना कीजिए, गोरे और काले लोगो की रिपोर्ट से पता चलता है 80% तलाक गोरे रंग वालो का हुआ है काले रंग का 20%,काले रंग के आदमीऔरत 95% वफादार होते है hardworker और दयालु होते है मैने तो अपने जीवन काल में काले आदमी का तलाक होता कभी देखा ही नहीं दुर्भाग्य वंश ये लोग गरीब अधिक होते है मेरी काले रंग के लोगो को सुनने की बहुत दिलचस्पी होती है लेकिन संख्या में बहुत कम होते है एक गांव में 1,2 घर होता है बोलते है काला कर्मावाला,जवानी में गोरे रंग की रखवाली भी बहुत करनी पड़ती है एक पंजाबी गीत सरदूल सिकंदर और अमर नूरी जी का गीत,गोरा रंग देई ना रब्बा इस दी बैंक नालों वध चोंकीदारी, गोरा रंग शरारत को भी जन्म देता है ।
कोई रंग अच्छा बुरा नही होता नैन नक्श का attraction ही काबले तारीफ होना चाहिए जो परमात्मा ने दिया है जब हम मिसमैच करते है तब काला रंग बदनाम होता है शादी में मिसमैच चाहे वह रंग का हो चाहे ऊंचाई का हो चाहे स्वभाव का हो चाहे पढ़ाई का यह selection team के ऊपर डिपेंड करता है गुरु वाणी says हम चंगे भुरा न कोई,काले रंग का राष्ट्रपति बराक ओबामा अमरीका में रह चुका है ये गोरे काले रंग नफरत पैदा करते है ये मन कर के होता है जिस जिले का DC काले रंग का होगा उस का जिला दुसरे जिले से अधिक प्रगतिशील होगा पिछले महीने मेरी wife किसी रिश्ते के लिए गांव की एक लेडी बचोलियन से बात कर रही थी अभी किसी को दहेज तो क्या मिलेगा काले रंग की लड़की भी नही मिल रही है लड़कियों की पंजाबियों में भारी कमी के कारण अभी रंग भेद सब खत्म हो सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें