धोखा (Fraud)

धोखा

किसी accident से बचने के लिए सड़को या रेलवे पटडीयो पर लिखा होता है सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसी प्रकार इंसान के साथ इंसान धोखा करता है जब सामने वाला सावधान नही होता, आप हररोज अखबार में देखते हो हजारों आदमी छोटे बड़े धोखे ठगी का शिकार होते हैं 70%लोग अपने साथ हुए धोखे ठगी की रिपोर्ट नही करते सोचते हैं इस से हम छोटे बन जायेगे केवल बड़े धोखेबाजी को ही रिपोर्ट करते हैं रिपोर्ट करने से लोग जागृत होते हैं इस के साथ खुद का भी भला होता है प्रोब्लम हल हो सकती है अगर चोर पकड़ा गया तो आप का सामान पैसा वापिस मिल सकता है लोगो को मिल भी चुका है या सरकार मुआवजा देती है क्योंकी धोखाधड़ी को रोकना सरकार की ड्यूटी होती है सब से खतरनाक धोखा प्रोपर्टी पेपर का होता है प्रोपर्टी खरीदते या बेचते वक्त अगर आप ने document inspection सही नही किया तो सामने वाला आप से पैसा अच्छी जमीन का लेलेगा और जमीन झगड़े वाली या किसी बड़ी बिजली की तारो के नीचे वाले खसरा नंबर की रजिस्ट्री करवा देगा फिर आप कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहना रजिस्ट्री कभी कैंसल नही होती इसी प्रकार दुसरे aggrement जब हम आंखे मिट कर साइन करते हैं जमीन के मामलो में तो भू माफिया लीडर और अधिकारी की मिलीभुगअत होती है इसलिए कभी भी पैसा आप adv मत दे रजिस्ट्री वाले दिन ही आप अपनी रजिस्ट्री खसरा नंबर से मिलाने के बाद ही दे,ध्यान रहे खसरा नंबर की पहचान करना आसान नहीं होती उन लोगो की मदद लीजिए जिन को प्रोपर्टी का ज्ञान होता है न की घर से चार रिश्तेदार जिन को अपने खेतो का खसरा नंबर नही पता वह कैसे आप की मदद कर सकते हैं ईमानदार पटवारी आप की सही मदद कर सकता है न की वकील पटवारी कैसा भी हो उस को मित्र बनाओ 
            Cyber frauds जो हमारे मोबाइल फोन से हो रहे हैं ये तो हररोज दुनिया को लुट रहे है आप को पता भी नही चलता आप का खाता खाली हो गया है परंतु इन का इलाज बहुत आसान है आप खाते में पैसा केवल गुजारे के लिए रखो बाकी का पैसा आप FD में रखो अधिकतर fraud आप के हाथो से करवाए जाते हैं जब आप उन की लुभानी बातो में आ जाते हो ओर आप सुस्ती में होते हो धोखाधड़ी का पहला जादु मीठा बन का पेश होना,इन के जाल में पूर्व chief manister capt amrinder singh की पत्नी देश की राज्य मंत्री ने अपना सारा डाटा पासवर्ड यूजरनेम इनको दे दिया इन्हों ने 27लाख रुपए खाते से निकाल लिए यह खबर अखबारों में खुब चली थी बाद में बड़ी मुश्किल से इन लोगो को UP से पकड़ा गया था ये लोग ऊंचे पद वाले थे साधारण मनुष्य को पुलिस बोल देती है हमारा खुद का पैसा निकल चुका है इन को पकड़ना मुश्किल काम है दुसरे देशों में भी बैठे होते हैं बैंक खाते पर पूर्ण यकीन करना आज के युग में समझदारी नहीं है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )