सफलता (successfull)

Seccessfull

 सफलता और असफलता का नाम ही जीवन होता है असफलता के बाद सफलता मनमोहक होती है सफलता वही सबक देती है जिस में कांटे की टक्कर हो या भारी संघर्ष करने के बाद मिली हो बजाए रातों रात मिली सफलता में आनंद नही होता सफलता व्यक्ति की प्लानिंग प्रबंध और उस के action पर निर्भर करता है अगर आप की प्लानिंग scientific है समझो 50% काम हो गया है प्रबंध और एक्शन भी अच्छा ही होगा अच्छी प्लानिंग से आप का समय और पैसा दोनो बचते है scientific plannig पहले पेपर पर त्यार की जाती है जिस में मौसम बरसात आदि का भी ध्यान रखा जाता है फिर उस का ग्राउंड पर मॉडल त्यार किया जाता आने वाली सभी रुकावटें पेपर पर नजर आने लगती है जिन का मूल्यांकन किया जाता है उस material का प्रबन्ध किया जाता है और फिर काम शुरू होता है प्रोजेक्ट या कार्य चाहे छोटा या बड़ा हो जब बिना प्लान से होगा ना तो वह समय से शुरु होगा ना समय पर समाप्त होगा जितनी देरी होगी उतना खर्च बड़ता जाए गा कागज पर लिखने से कार्य आसान बन जाता है और systematic बन जाता है जो पहले वह पहले होगा जो बाद में होने वाला है वह बाद में किया जाएगा दुसरा कार्य कुशलता स्टाफ और लेबर में जितनी अधिक होगी उतना कार्य या प्रोजेक्ट सुन्दर और समय पर होगा और सफलता निश्चित होगी।

           प्रोपर्टी के प्रोजेक्ट अधिकतर सफल क्यों नहीं होते उन का कारण प्रोजेक्ट बनाना नही होता लोगो को फसाना होता है उन की प्लानिंग लोगो से पैसा इकट्ठा कर के दुसरे प्रोजेक्ट की जमीन खरदीना होता है वह लोगो को कंप्यूटर पर घर फ्लैट आदि दिखाते हैं और adv में पैसा लुट लेते हैं यह ग्राहक की ज्ञान की कमी के कारण होता है आज देश में लाखो लोगो का पैसा लेकर ये बिल्डर भाग चुके है आप कुछ नही कर सकते जमीन उन के नाम पर है ऐसे मामलो में न बिल्डर सफल होता है न ग्राहक किसी भी सफलता के लिए ज्ञान बहुत जरूरी होता है चाहे वह student हो या साधारण कार्यकर्ता सब को सफलता की एक अच्छी प्लान और गहरे ज्ञान की आवश्कता होती है झुठ और बईमानी की सफलता गिनती के दिनो के लिए होती है सफलता के लिए आप का character का अहम रोल होता है आप की मार्किट में good will आप के अच्छे व्यवहार और कैरेक्टर को ही कहते है यह सफलता की पहली कुंजी होती है inspection of documents में एक छोटी सी गलती आप की सफलता को असफलता में बदल देती है किसी भी documents की इंस्पेक्शन को आप कम से कम एक सप्ताह तक ध्यान से चेक करो तभी आगे बड़ो कही शक हो क्लियर करो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )