संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बचपन(childhood)

चित्र
बच्चे से बचपन बना है यह हर इंसान का मनमोहक समय होता है अर्थात मन को मोहने वाला समय होता है न कोई फिकर ना चिंता चारो तरफ से प्यार आजादी,मुंह से जो मांगे वह मिंटो में पहुंच जाता है मर्जी का खेल कूद मर्जी का खाना गलतियां हर रोज माफ़ नए नए मित्र यह सब कुछ बच्चे के मन से बच्चे की आत्मा में बैठ जाता है इस को वह भुलाने से भी नही भुला सकता इस से बड़ कर आगे ओर कोई नजारा कोई प्यार नही मिलने वाला पैसा चाहे कितना भी मिल जाए बचपन की यादों से ऊपर अभी कोई याद नही होती जब बचपन की याद आती है तो आदमी मन ही मन बचपन और जवानी के दिनो को याद कर रोने लगता क्यों की समय पीछे मुड़ना नही जानता आप घड़ी की सुई को पीछे आगे कर सकते हो लेकिन जीवन घड़ी को कोई आगे पीछे नही कर सकता यह घड़ी जन्म से  एक मिनट से start होती है मरने वाले दिन उस बंदे की यात्रा का हिसाब कर देती है कितने साल महीने दिन इस की उम्र हुई है Death certificate मिल जाता है मरने वालो के अच्छे काम अवश्य याद रखे जाते है अगर उस के काम अमर हो जाते है तो उस का मरना भी अमर हो जाता है तब उस के बचपन को भी याद किया जाता है 

तंदुरुस्त(Healthy)

चित्र
 इंग्लिश में बोलते हैं Health is wealth, हम अपने अपने school और college में भी यही पढ़ते हैं पंजाबी में बोलते हैं जान है तो जहान है,लेकिन हम से अमल नहीं होता जो करते हैं वह जीवन का आनंद मानते हैं जीवन का अधिक समय हम पैसा कमाने में गुजारते हैं परिवार की देखभाल में गुजारते हैं लगभग सारा जीवन सामाजिक कार्यों में गुजर जाता है साथ साथ आदमी भी बुड्डा होने लगता है लेकिन कार्य खत्म नही होते बंदा आखिर मर जाता है जल्दी मरने का कारण अधिकतर बीमारी होती है बीमारी बंदे को तभी पकड़ती है जब बंदा शरीरक तौर से कमजोर हो जाता है खुराक की कमी हो जाती है या इंसान किसी नशे आदि का गुलाम हो जाता है या जब इंसान पापी हो जाता है या इंसान की सोच गंदी होती है जिस से आदमी जल्दी बुड्डा हो जाता है और जल्दी मर जाता है मरना कोई बुरी बात नहीं होता लेकिन हाए हाए या तड़प के मरना बुरा होता है कारण जब हम अपनी Health को पैसे से तुलना करेगे तो उस का नतीजा यही होगा बाजार से हेल्थ नही मिलती तंदुरुस्त रहने के लिए इच्छा शक्ति चाहिए hard work चाहिए और regular चाहिए काम क्रोध लोभ मोह और अहंकार को अपनी सीमा में रखना आना चाहिए अपन...