संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Paintings चित्र

चित्र
 पुराने जमाने में और आज के जमाने में जमीन आसमान का फर्क आ चुका है पहले सब कुछ हाथ से बनाया जाता था ,फोटो चित्र ,कपड़ा, बर्तन ,जुता आदि आजकल सब मशीनों से बन रहा है लेकिन पहले सब नमूना या पेंटिंग हाथ से बनाई जाती है तभी मशीन उस की नकल करती है या फोटो कॉपी बनाती है इसलिए आज भी हाथ की कला का उतना ही महत्व है जितना पुराने जमाने में था हाथ से बनाया चित्र इंसान की आत्मा में निवास करने लगता है और मशीन से बनाया चित्र मन तक ही सिमट जाता है चित्र की खुबसराती को देख कर इंसान उस की और बढ़ता है पेंटर जो पेंटिंग्स बनाते है वह कुदरत से जुड़े हुए इंसान होते है देवी देवतो की पेंटिंग्स को हम माथा टेकते है इसलिए कि पेंटिंग से भगवान  जैसा सकून मिलता है।                 पुराने जमाने में जब कैमरा नही था तो राजा महा राजा की तस्वीरे उन की शकल उन के कद उन के पहरावे के अनुसार बनाई जाती थी जिस से इतिहास को चलाने में मदद मिली समाज के रस्मो रिवाज को भी हाथ से बनी तस्वीरे समाज को आगे बड़ने में मददगार सिद्ध हुई आजकल फेसबुक यूट्यूब Instragram  आदि का आधार ही तस्वीर...