पेंशन(pension)
पैंशन (Pension)
नवंबर 09, 2023
Money
पैंशन means पैसा,पैंशन शब्द बोलने या सुनने में खुशी बटोरता है इस का नाम सुनने से सुख महसूस होता है कारण यह होता है सरकारी पेंशनadvance में किए हुए काम की मिलती है और हर महीने समय पर मिल जाती है पेंशन हम सब को अपनी दौलत से अधिक प्यारी लगती है क्योंकि इस को बूडापे में खर्च करना ही मकसद होता है संभालने के लिए आगे उम्र की कोई ग्रांटी नही होती तनखाह का समय बच्चे पालन पोषण का होता है चाहे आंधी तुफान आ जाए पेंशनर सोचता है सरकार ने हमारी जवानी में हम से पहले ही अधिक काम ले चुकी है फौज में तो यह बात ठीक बैठती है फौजी तो 24 घण्टे के लिए ही भर्ती होता है लेकिन सरकारी पेंशन 08 घंटे काम करने वाले को भी मिलती है पेंशन कई प्रकार की होती है जैसे service pension, disability pension,Family pension,special pension,war pension,Invalid pension,old age pension,compensation pension etc सरकारी पेंशन के अंदर जो सब से बड़ा गुण होता है वह है Family pension पति के मरने के बाद उस की कुल 50% पेंशन का 30% उस की पत्नी को मिल जाता है आगे पत्नी के मरने के बाद अगर घर में कोई handicape बच्चा है उस को उस की disabilty के अनुसार मिल जाती है या फिर कोई तलाक शुदा लड़की या विधवा या बिना शादी किसी वजह से उस को भी फैमिली पेंशन मिल जाती है याद रहे अगर लड़की दुबारा शादी कर लेती है तो यह पेंशन बंद हो जाती है Handicape लड़के लड़की की पेंशन बंद नही होती चाहे वह शादी भी करवा ले, इन बच्चो की आय 9000 बेसिक या 18000से अधिक नही होनी चाहिए मेरे इस मोटिवेशन से तीन फौजी लड़कियों की पेंशन लग चुकी है
पैंशन को सामने रख कर हमे अपना routine बंद नही करना चाहिए Health is wealth, पेंशन भी तभी खाने को मिलेगी अगर हम जीवित है कोशिश करो पेंशन को बचा कर कुछ प्रोपर्टी अपने बच्चे के लिए छोड़ दो जमीन तो अमर है पीछे दादी दादे का नाम रखेगी हम खुद अपने दादे जी का खाया है तो हमारा भी फर्ज बनता है की उसी चैन में add करे वेस्टर्न कल्चर हमारे देश की golden प्रथा को गलत दिशा दिखा रही है हमें सावधान रहना चाहिए पैसा बंदे को गलत रास्ते भी दिखाता है रिटायरमेंट के बाद बंदे को साइकिल खुब चलाना चाहिए कम से कम 6घंटे घर से बाहर रहना चाहिए यही एक मंत्र घर में प्यार को बड़ा सकता है वरना खाली आदमी तो परमात्मा का नाम भी जप नही सकता,Busy life is happy life
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें