मिटी में सौना मिटी में तंदुरुस्ती
मिटी में सौना मिटी में तंदुरुस्ती
मुहावरा है आ बैल मुझे मार,छोटे बच्चो के लिए मोबाइल फोन यही काम कर रहा है आप हैरान होंगे 2साल का बच्चा मोबाइल के साथ ऐसे चिपक जाता है उस को अपना खाना पीना भी भुल जाता है जैसे जैसे बड़ा हो रहा है झुठी गेम झूठे कार्टून झुठी ऐशप्रस्ती गाली ग्लोज्ज जहर प्रोसा जाता है यह सब स्कूल नही करवाते सगे मां बाप करवा रहे हैं ताकि बच्चा चुप कर मां बाप की शोकिनी को खराब ना करे यही बच्चा अगले 2- 3साल में मां के मुंह पर थप्पड़ जड़ देता है फोन क्यों बंद किया बैटरी खत्म होने तक मत छेड़ो दादी दादे के पैरो तले जमीन निकल जाती है दुसरी तरफ ऐसे बच्चे से यही मां बाप नाम चमकाने के झूठे सपने पाल रहे होते हैं जो बच्चा अपनी मिटी से दुर कमरे में बंद बाहर का क्या सीखेगा 50 गज दौड़ नही सकता दुसरी तरफ आप गरीब अति गरीब के बच्चे के बच्चे अपने मां बाप को सख्त काम करते देख सख्त हो जाते हैं बच्चा वही करता है जो देखता है सुनने पर वह विश्वास नहीं करता इसलिए मां बाप को Demo देने चाहिए यह समय बच्चे को अच्छे संस्कार देने का होता है कुछ अमीर मां बाप बच्चे को इतना खिलाते हैं जब तक वह निकम्मा न बन जाए तब तक पीछे नहीं हटेंगे मेरी उम्र दादे की है मैं सोचता हूं अपने दोत्ती दोता पोती पोते को सफल बनाना कोई बड़ा काम नही है समस्या बच्चे पिता के साथ नौकरी पर हैं समय हाथ से निकल रहा है ऐसा लगता है आज के मजदूर के बच्चे भविष्य के मालिक होंगे आज के अमीर के बच्चे भविष्य के नौकर और दवाई के डेर इन के फ्रिज में होंगे बाप दादे का सब बेच बांट फुंक मार देंगे आप एक महीना घर के जरूरी काम ना करो तो घर पीछे जाने लगता है गुरुनानक जी लिखते ,, किरत कर्म के बिछड़े कर किरपा मेलो राम,, हे ईश्वर मुझे बस कार्य देदो तभी मेरा मन तन खुश रह सकता है कार्य से कर्म बनते है शोभा मिलती है मां बाप का नाम ऊंचा होता है




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें