सुन्दर (Beautiful)

Natural beauity

 जब भी जीवन में सुंदरता की बात होती है सब से पहले ध्यान औरत की तरफ जाता है लेकिन होता ये है जो सुंदर scene हमारी आत्मा में चला जाता है चाहे सुंदर घर हो ,सुंदर बगीचा हो,सुंदर लड़की हो सुंदर पहाड़ हो आदि हमे अपनी और attract करते है और पूरा जीवन याद रहते है इन सब में सब से अधिक attract करती है लडकी और औरत की सुंदरता क्यू की यह moveable है कभी स्कूल में कभी समाजिक Function में दर्शन होते रहते है और फिर दिल भी सुंदरता का गुलाम हो जाता है, सुंदरता के सामने गुस्सा भी नही आता आप ने देखा है गीत संगीत फिल्म्स सब का मकसद सुंदरता को दिखाना होता है ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सके 

              Natural beauties जैसे नैन नक्श , कद और skin आदि  परमात्मा ने बनाए होते है जो human ब्यूटी में सब से ज्यादा attract करते है और ये ब्यूटी अमर होती है इस को artificial बनाने की जरूरत ही नही होती जैसे चांद को किसी हार शांगार की जरूरत नहीं होती,विद्वानों की सुंदरता पर परिभाषा, जिस में सभी गुण पाए जाते है ,मुखड़ा सुंदर होने से सुंदर नही बन जाता उस के काम भी सुंदर होने चाहिए जैसे हर चमकती  चीज सोना नहीं होती वैसे ही रियल सुंदर जिस के काम भी सुंदर हो वरना जीवन हार जाओ गे,याद रहे सुंदरता की रखवाली भी करनी पड़ती है जैसे बैंक की .

                    Conclusion  इस में कोई दो राय नही सुंदरता  life long सब को अच्छी लगती है यह एक दवाई का काम करती है बड़े बड़े राजे महाराजे इस से बच नहीं सके वह तो कई कई सुंदर रानियां रखते थे और राज महलों को भी सुंदर बनाते थे मुगल राजा शाहजंहा ने तो अपनी  सुंदर पत्नी मुमताज की याद में ताज महल बनाया जो आज भी सुंदरता की याद कराता है ,


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )