साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

Cycle and health

   इस Motivation ब्लॉग में मैं अपना personal experience देना चाहता हु ,मुझे अपने बचपन का एक मौका याद है जब मैं 1969 में 10साल का था गांव में एक लड़की की शादी में ऊन के घर वालो ने दहेज़ मे साइकिल दिया था उस को देखने के लिए पूरा गांव आ गया था मैं भी उन की छत पर चढ़ कर इस नई साइकिल को  देखा था पर मुझे इस बात का नही पता था की मेरे रिटायरमेंट के बाद के जीवन में साइकिल ही मेरा भाग्य होगा मेरा स्वास्थ होगा मेरी पहचान होगी मेरी कमाई में भी करामात कर देगा

            सादा जीवन उच्च विचार  में ही सब खुशिए छिपी हुई है  सादा जीवन काम करने की अधिक ऊर्जा पैदा करता है दिखावे की फर्जी जिंदगी से दुर रहता है साइकिल आदमी को हंकार से दुर रखती है देश में बड रहे बेहताछा pollution ko रोकने में मदद कर सकती है पेट्रोल का कोई खर्च नही है repairing बहुत कम होती है इस पर सरकार की तरफ से कोई टैक्स नहीं है कोई पाबंदी नहीं है बल्कि सरकार स्कूलो मे फ्री सैकले गिफ्ट देती है 

                इस motivation का भाव  ये नही की आप कार या बाइक use ना करो आप अपनी job को priority दो लेकिन retirement के बाद साइकिल को जरूर अपना साथी बनाओ साइकिल को लम्बा चलाओ और regularly चलाओ फिर कुछ सालो में  आप की जवानों जैसी इच्छा पैदा हो गी खाना अच्छा लगे गा,नींद अच्छी आए गी लोग क्या कहते हैं कहने दीजिए यही लोग बाद में बोलते हैं डॉक्टर ने साइकिल चलाने के लिए बोला है घुटने काम नहीं कर रहे,साइकिल पर राम राम  satshriakal बुलाने का सकुन का टेस्ट ही  अलग है



                 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्यार (Love)

शमशानघाट(cemetery)

धर्म(religion)