साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)
इस Motivation ब्लॉग में मैं अपना personal experience देना चाहता हु ,मुझे अपने बचपन का एक मौका याद है जब मैं 1969 में 10साल का था एक लड़की की शादी में घर वालो ने दहेज़ मे साइकिल दिया था उस को देखने के लिए पूरा गांव आ गया था मैं भी उन की छत पर चढ़ कर इस नई साइकिल को देखा था पर मुझे इस बात का नही पता था की retirement के बाद तु इतनी साइकिल चलाए गा की मेरा नाम ही साइकिल वाला बन जाए गा ,मेरे गांव से 9kmदूरी पर मेरा office है साल में 365दिन तो 360दिन हररोज 18kms+लोगो का प्यार पिछले 14साल से साइकिल से मिला है और कमाई भी साइकिल ने खुब की है और Health भी दिया है जो खुशी साइकिल ने मुझे दी है वो कार नही दे सकती घर मे दो कारे खड़ी है कोई इच्छा नहीं ,चार गावों से राम राम और सतश्रीअकाल हो जाती है,पत्नी भी खुश है पति के घुटने ठीक
सादा जीवन उच्च विचार में ही सब खुशिए छिपी हुई है सादा जीवन काम करने की अधिक ऊर्जा पैदा करता है दिखावे की फर्जी जिंदगी से दुर रहता है साइकिल आदमी को हंकार से दुर रखती है देश में बड रहे बेहताछा pollution ko रोकने में मदद कर सकती है पेट्रोल का कोई खर्च नही है repairing बहुत कम होती है इस पर सरकार की तरफ से कोई टैक्स नहीं है कोई पाबंदी नहीं है बल्कि सरकार स्कूलो मे फ्री सैकले गिफ्ट देती है
इस motivation का भाव ये नही की आप कार या बाइक use ना करो आप अपनी job को priority दो लेकिन retirement के बाद साइकिल को जरूर अपना साथी बनाओ साइकिल को लम्बा चलाओ और regularly चलाओ फिर कुछ सालो में आप की जवानों जैसी इच्छा पैदा हो गी खाना अच्छा लगे गा,नींद अच्छी आए गी .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें