पक्का इरादा(Determiation)

Gymnastic Indian scene

 जब तक male or female औरत या आदमी में किसी काम को करने का पक्का इरादा ना हो वह काम चाहे छोटा हो या बड़ा हो पुरा नही होगा चाहे स्कूल की पढ़ाई हो या कॉलेज की चाहे आप की इच्छा कितनी भी अच्छी हो पक्के इरादे के बिना काम में आने वाली मुश्किलों को आप हल नहीं कर सकते पक्का इरादा तभी बनता है जब आप का मन दिमाग और शरीर एक सुर में काम करते है वरना शैतान मन किसी भी काम को छोड़ने की सलाह देता रहेगा सब से पहले आप मन को काबू करे और इस  शैतान मन को समझाए ये मैदान मैने हर हालत जितना है मन के हारे हार मन के जीते जीत,ये मुहावरा सच है मन का शामिल होना बहुत जरूरी होता है किसी भी काम को सफलता पूर्वक करने के लिए 

              दृढ़ता को बड़ाने के लिए  Discipline  आप का और आप के घर का अहम रोल अदा करता है  अगर आप की मार्किट में या गांव में good will अच्छाई है कोई material लेने में आप को कोई भी रुकावट नहीं आएगी आप की planning और action का भी बहुत बड़ा रोल है सही समय पर एक्शन अति आवश्यक होता है suppose आप ने planning में बरसात के मौसम को ध्यान में नही रखा तो आप को बहुत नुकसान होगा फिर कुदरत के आगे हमारा पक्का इरादा कच्छा बन जाए गा जीत हासिल करने में देरी हो जाएगी कोई भी हार पक्के इरादे को नुकसान नहीं देती बल्कि इरादे को और पक्का करती है हो सकता है आप को दूसरे chance में या तीसरे chance में सफलता ना मिले परन्त  उसे सफलता आखिर मिलेगी,पेट्रोल जैसे गाड़ी को चलाता है और दौड़ाता है वैसे इरादा आदमी में पेट्रोल का काम करता है जीवन में आप अपना इरादा मजबूत रखे और खुश रहे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )