तलाक (Divorce)
तलाक या divorce एक बर्बादी का संकेत होता है इस से या ऐसे लोगो से दुर रहना चाहिए ऐसे लोगो की संगत कभी नही करना चाहिए जो इस पवित्र बंधन को बदनाम करते है, आप सोचो मन मुटाव जिंदगी का पार्ट हिसा है दोनो पति पत्नी जीवन को पुरा complete करने के लिए होते है परमात्मा ने male और female को इसी सोच से बनाया था आप जानते है पशु पक्षी और जानवर सब में परमात्मा ने male और female बनाया है वो एक दुसरे के लिए मर जाते है हमेशा इक्कठे रहते है कभी कभी हम उन को भी हम झगड़ता देखते है लेकिन थोड़ी देर में वो फिर इकठे हो जाते है हमे भी problem आने पर इन से सबक सीखना चाहिए
झगड़े या तलाक के कई कारण हो सकते है जैसे extra sex के लिए दुसरे को दोस्त बनाना,नशा करना,गरीबी बिमारी,love marriage,property प्रोपर्टी and teen age marriage छोटी उम्र में शादी, मां बाप की बहुत बड़ी duty बनती है जब वो बच्चो की शादी करे तो एक साल पहले उन की engagement करे ताकि दोनो के आपसी गुणों का पता चल जाए याद रखे शादी दोनो के विचारो से होनी चाहिए न की पैसे के जोर पर कोई धक्का या promise की शर्त नही होनी चाहिए
शादी के बाद कोई मनमुटाव होने से दोनो को सोचना चाहिए ये जिंदगी का हिस्सा है ये देवी देवतो में भी होते है मुल्खो में भी होते है और संतो में भी होते है हम तो एक साधारण घर से होते है मैं खुद लिखने वाला खुद इस से गुजरा हूं जब मेरी बड़ी लड़की की दिमाग की बीमारी schizophirnia के कारण डॉक्टर ने बोला इस की शादी नही करना मैं सोचा डॉक्टर ने ठीक बोला है लेकिन मेरी wife और मेरे रिश्तेदार ने मजबूर किया की लड़किया की शादी होने से ठीक हो सकती है लेकिन शादी 23 दिन में टूट गई चाहे इस का फैसला दोनो घरों में प्यार से हो गया था मैंने उन को बोला था आप ये दहेज रख लो और किसी गरीब की लड़की से शादी कर लो परंतु इस के बाद भी घर में अशांति फैल गई और मेरी wife नाराज हो कर मेरे लड़के के पास घर छोड़ कर चली गई मैंने इस बुरे समय को पहचाना मैंने अपनी लड़की का इलाज जारी रखा लड़की ने घर को संभाल लिया था 6महीने के बाद में अपनी wife को जा कर ले आआ डॉक्टर ने दिमाग को बिजली से tempoery ठीक किया था है हम ने सोचा था लड़की पूर्ण ठीक हो गई लेकिन शादी से 10दिन पहले ये दिमाग दुबारा खराब हो गया था इस निकट समय ने, ये मां बाप से गलती करवा दी, conclusion कुछ भी हो अपनी wife से कभी दूर मत होना जीवन नर्क बन जाए गा मुझे याद है एक बार मैने wife पर गुस्से से हाथ उठा लिया था लेकिन अगले दिन मैंने wife से दो रिश्तेदारों के सामने माफी मांग ली थी 10मिनट में हम सब एक हो गए थे आज मैं सोचता हूं अगर मेरी wife पहले मर गई तो मैं किस से दुख सुख की बात करू गा इसलिएअपने जीवन साथी से हमेशा प्यार करो सब से ज्यादा प्यार करो फिर देखो खुशियां घर में।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें