दहेज(DOWRY)
दहेज प्रथा अभी अपने पतन की और बड़ रही है पंजाब हरियाणा में तो पंजाबी लड़कियां की भारी कमी हो गई है जो थोडी बहुत लड़कियां यहां थी वह भी बाहर मुलखो में जा चुकी है अभी यहां लड़के वाले हाथ जोड़ रहे है हमे लड़की दे दो मैं भी हरियाणा का निवासी हूं मेरे रिश्तेदारों में जिन की इच्छा दहेज की थी अभी तक रिश्ता नही हुआ 35-40 साल उम्र हो चुकी है किसी भी इलाके से लड़की नही मिल रही कारण नियत साफ नही है पहले दहेज के लालच में समय खराब किया अभी उम्र रुकावट बन चुकी है रिश्ता slip हो जाता है लड़के के मां बाप नए जमाने को नहीं समझ रहे लड़की हो या बहु उन को ग्रांटी दो आप आजादी से रहोगे बच्चो का हौसला बड़ाना मां बाप का फर्ज है हमारे हरियाणा पंजाब में बरात का खर्च भी लड़के वाले वायदा कर लेते हैं क्यों की मोबाइल से बच्चे जुड़ने से बच्चे एक दूसरे की परख कर सकते हैं परंतु मोबाइल जीवन की गारंटी नहीं है जब तक मां बाप की गाइड लाइन पास ना हो मानलीजिये किसी बच्चे को नौकरी नहीं मिली परंतु मां बाप अपने बच्चे की शादी समय पर कर चुके थे समय पर बहु को प्यार मुहब्बत से रख कर बच्चो का जन्म भी हो गया तो अभी यह जोड़ा सब पढ़े लिखे नौकर शाही के साथ है क्यों की अभी असली दौलत उस के बच्चे हैं हमारे देश में आज भी एक कमाए सब खा सकते हैं इस लिए शादी समय पर जरूरी है बच्चे को कोई शक है रिश्तेदारी से काउंसलिंग करवाए mind set बदली हो जायेगा बहु बेटी याद रखे दुनिया की सब से बड़ी बहू की महानता या सुख जब वह मां बनती है
दहेज लेने का message ये जाता है की हम लड़के वाले बेकार लोग है हमारा घर भरा हुआ है पर दिल नही भरा और समय के साथ बदलना भी ये लोग नही समझते , बिचोला बोलता है अभी तो काली लड़की भी नही मिल रही दहेज तो क्या मिलेगा दहेज की जगह बच्चो को पढ़ाई दो लिखाई दो जॉब में कंपटीशन में मदद करो,बच्चे खुद सब कुछ बना लेंगे उन का साथ दो उन को अकल दो,घर की जरूरत का सामान लड़की को देना दहेज नहीं होता जब कर्जा उठा का बड़ी बड़ी कारे,सोना चांदी महंगा कपड़ा आदि देते हो फिर पुरी उम्र कर्ज में फस जाते हो इस लिए वहा शादी मत करो जो दहेज मांग रहा है मंगता है हररोज मांगेगा जिस ने अपनी लड़की दे दी इस से अधिक क्या बाकी रह जाता है कानून की नजरो में दहेज लेने और देने वाला दोनो गुनागार है दोनो को सजा हो सकती है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें