आखिर सांझेदारी एक लड़ाई(partnership is a curse)(
More than 95% partnerships सांझेदारी असफल हो चुकी हैं चाहे यह किसी भी प्रोफेशन profession में हो चाहे अपने सगे भाइयों में हो चाहे यह बहुत अच्छे मित्र में हो आखिर यह झगड़ा बन कर ही निपटी है, सांझेदारी का सब से बड़ा कारण पैसे की कमी को पुरा करना ना चाहते हुए भी लोभ के कारण किसी दूसरे को साथ मिलाने का प्लान करना बस अभी आप ना मालिक और ना आप का कोई future आप दोनो समझो फस चुके हो एक बोले गा बिजनेस को बेचना है दुसरा भोले गा नही बेचना है एक बोले गा ये ठीक है दुसरा बोले गा ये गलत है धीरे धीरे यह case court में पहुंच जाए गा वहा वकील बैठे है लड़ाई को और बढ़ाने के लिए और घर को बर्बाद करने के लिए बोलते है पशुओं का चरा हुआ जंगल और अदालतों पर लगा हुआ घर मुश्किल से बच पाते है लड़ाई आगे बढ़ती जाती है जीवन भर की tension आप ने खरीद ली
इस से बचने का गोल्डन सोच यह है की आप कसम खा लो जीवन में partnership भुल कर भी न करे अगर कोई हो चुकी है उस को दोनो parties पार्टी बैठ कर निपटा लो कोर्ट और पुलिस स्टेशन से बचो समझो समय कीमती है अगर आप के future है आप मेकअप या पुरा कर लो गे अच्छे parents अपने बच्चो को सही समय पर उन का हक दे देते है ताकि बच्चे किसी partnership से बचे जमीन की partnership बहुत खतरनाक होती है चाहे इस की कीमत बढ़ती जाती है दोनो पार्टी को लड़ाई में भी फायदा रहता है लेकिन झगड़े वाली जमीन को खरीदने वाला नही होता घरों में भाईयो में अधिकतर झगड़ा मां बाप के एक तरफ पक्षपात करने से होता है कुछ geographycally झगड़े के कारण बनते है क्यों की जमीन की value एक ही गांव में अलग अलग होती है गांव के पास जमीन की कीमत अधिक होती है दुर वाली जमीन की कीमत कम होती है समझदार भाई कसर खा लेता है तब परमात्मा उस की कसर पूरी कर देता है आप कसर खा कर देखो आप को बाद में बहुत फायदा होगा लेकिन रिश्ते खराब ना करो बुढ़ापे में पता नही कौन काम आने वाला है पड़ोसी की हमेशा मदद करो वही आप विश्वसनीय होगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें