इच्छा शक्ति(will power)
इच्छा शक्ति के बिना जीवन नर्क के समान है तब उस के लिए अपना नहाना भी उस का सब से बड़ा कार्य हो गा इस के बाद उस के पास और कोई इच्छा शक्ति है ही नही ऐसे लोग धरती माता पर बोझ होते है और समाज में प्रचार करेंगे मर तो सब ने जाना है समझ नही आती ये फिर खाना किस लिए खाते है ऐसे negative सोच वाले लोग माहोल को खराब करते है और देश को गुलामी की और धकलेते है
भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद 23- 24 साल की छोटी सी उम्र में देश को आजाद करवाने की इच्छा शक्ति रखते थे और महात्मा गांधी जी ने तो कमाल कर दिया पुरा जीवन ही इस देश के लिए लगा दिया और देश को आजाद करवा लिया आप ये अंदाजा लगा लो इच्छा शक्ति में कितनी ताकत है जब इच्छा शक्ति किसी कार्य में लगी होती है तब इस बंदे के पास ना कोई बीमारी भटकती है और ना ही किसी पैसे की कमी रहती है इन की लगन मगन को देख लोग इन की प्रशंसा करते है
इच्छा शक्ति Determination को भी अभ्यास की जररूत होती है सब से पहले आता है Routine दिनचर्या घर से बाहर निकलना गांव से बाहर निकलना,अपने goal लक्ष्य को select करना,Motivational blogs को पढ़ते रहना सही role modal को अपनाना,postive रहना,Nagative से भी सीखना और शुक्रिया,pardon,sorry और help जैसे शब्दों से मदद लेना जवानी के दिनों में इच्छा शक्ति अपनी पुरी बहार पर होती है जितना भी काम लेलो थोड़ा है याद रखे शरीरक फुर्ती इच्छा शक्ति का पहला हथियार होता है अगर आप का शरीर Fit नहीं है तो नतीजे low और Temporary रहे गे
Conclusion इच्छा शक्ति हर फील्ड की जरूरत है चाहे job हो या कारोबार,job में तो हर साल charactor लिखा जाता है इस साल इस ने कैसा काम किया उस के आधार पर job में permotion होता है वरना इच्छा शक्ति रखने वाले अपने senior से आगे निकल जाते है फौज में फिर पहला senior, juniors को सैल्यूट मारता है तब उस को अजीब feel होता है यह मैं अपनी आंखों से देखा है अपनी फौज की नौकरी के दौरान,गुरुनानक जी ने लिखा है, किरत कर्म के बिछड़े कर किरपा मेलो राम, अर्थ है दुखो का कारण काम चोर हे राम अभी मेहर करो.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें