बबर शेर आखिर आत्महत्या क्यो करता है(Loin Suicide)
बबर शेर जंगल का राजा होता है राजा कोई ऊपर से नही बनता वह राजा अपनी मेहनत और हिम्मत से बनता है शेर को राजा बनाने में उस की मां शेरनी की ट्रेनिंग होती है शेरनी अपने बच्चो को 2साल तक अपने साथ रखती है उस के बाद उन को आजाद रहने के लिए प्रेरित करती है जिस से शेर झुंड से बाहर हो जाते है अपने राज्य को बड़ाने का सोचता है यह एक बहुत खतरनाक शुरुआत होती है इस का मतलब होता है शेरो में आपस में युद्ध होता है बूढ़े शेरो से राज्य छीना जाना या कमजोर शेर से राज्य छीन लेना और अपना दबदबा बनाना हार गए शेरो के बच्चो को मार देना और उस की शेरनीओ को अपने बस में करना और अपनी संतान पैदा करना होता है ज्यादा तर शेर अपनी आपसी लड़ाई में मारे जाते है
जब शेर अपनी जवान अवस्था में होता है उस ने कभी भी सोचा नही होगा उस का बुढ़ापे में क्या हाल होना है गीदड भी तेरी पूंछ खींचेगे तु सिर्फ दांत ही दिखा सकेगा शेर का मरना इस लिए दुख भरा होता है की वह घास नहीं खाता मास का बंदोबस्त उस के लिए मुश्किल हो जाता है और दिन हर दिन की ताकत खत्म हो रही होती है एक दिन ऐसे भी आ जाता है वह अपनी कब्र खुद खोदता है और खड़ा होकर उस में jump कर अपनी जान दे देता है समय के आगे बबर शेर कहलाने वाला भी हार जाता है conclusion अंत हर वस्तु का होना जो हमे नजर आती है केवल एक परमात्मा का नाम होता है जिस ने हमारी मौत में मित्र रहना है जब शेर दुसरे शरीफ जीवों को मार रहा था उस पापों का फल उसे सड़ सड़ कर मरना पड़ता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें