नफरत (Hatred)
नफरत एक बुराई होती है nagative होती है यह शेतान लोगो की सोच होती है जब बंदा life struggle को सही नही मानेगा तो वह नफरत ही करेगा क्यों की वह आलसी है दुसरे की devolvement से ईर्षा करेगा, ये एक तंगसोचऔर बेवकूफ इंसान का काम होता है,होना तो ये चाहिए की वह उस से सीखे उस को follow करे उस से प्यार करे मदद मांगे जैसे सब अच्छे लोग करते है नफरत और प्यार दोनो इकठ्ठे नही चलते, प्यार में नफरत से 10 गुणा अधिक ताकत होती है प्यार एक ऐसी ताकत है जिस से आप बड़े बड़े task को जीत सकते हो और नफरत में आप दुश्मन ही बना सकते हो किसी को मित्र नही बना सकते नफरत से खुद का नुकसान होता है जब नफरत का लेवल बड़ता है तो यह आप को जेल में भी रख सकती है
आजकल धार्मिक नफरत का बोलबाला पुरी दुनिया में चल रहा है धर्म के ठेकेदारों ने इसे वोट बैंक से भी जोड़ दिया है अंदर से ये लोग खुद राजे बनना चाहते है बाहर से धर्म के वफादार संत दिखाई देने का ढोंग रचते है आप इतिहास पढ़े तो पता चलता है 70% खुनखराबा धार्मिक नफरत से हुआ है तु छोटा मैं बड़ा, राजनीतिक पार्टियां धार्मिक पता खेलती है और वोट बटोरने के बाद धर्मनिरपेक्ष देश का नाम देती है
नफरत का एक उधारण मैं एक प्रॉपर्टी से देता हु हमारे यहां state High way के साथ रोड ब्रिज से पहले कुछ low lying होने से बरसातो में पानी भर जाता है परंतु जगह high commercial है लोग उस जगह से नफ़रत करते है मैं उस जगह से प्यार करता हु धीरे धीरे खरीद रहा हु उन को यह कॉमन सेंस भी नही 2लाख मिटी का फिलिंग करने से 01 करोड़ कमाए जाए तो प्यार अच्छा है या नफरत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें