बुढ़ापा (older)
देखने में आता है बुडापा भी किस्मत वाले को मिलता है वरना बुडापे से पहले ही मृत्यु हो जाती है,कई लोग बोलते है बुडापा आता चुप कर के लेकिन जाता हैं चिल्ला चिल्ला के सब के साथ चाहे ऐसा नहीं होता पर कुछ के साथ ऐसा जरूर होता है उस की history के साथ लिंक करने से पता चलता बुरे कर्मो का फल उसे यही भुगत कर जाना है ताकि दूसरे को सबक मिले वह अच्छे कर्म करे,लोगो की बदुआऐ भी खाली नहीं जाती सारा लेखा जोखा मैं यही देख रहा हु कभी सोचता हु परमात्मा इतनी सख्ती क्यों करता है,
लेकिन सचाई तो कुछ और है हम बुडापे को अपने जीवन का हिस्सा नहीं समझते ना ही इस के बारे किसी स्कूल कॉलेज में पढाआ जाता है जब शरीर ने काम करना बंद कर देना confirm है और घर से बच्चे भी बाहर है फिर रोटी भी चाहिए दवाई भी चाहिए याद रखे इस वक्त पैसे से भी आप के पास कोई नही आने वाला कारण आप की preplans नही थी इस का दोष बच्चो को देना गलत होगा समय गुजारना भी आप ने नही सीखा किताब पढ़ना आप को अच्छा नहीं लगता Tv देखना आप को अच्छा नहीं लगता आदि conclusion अपने बुडापे को खुशगवार बनाने के लिए पहले से ही अपने रूम आदि को अपनी इच्छा अनुसार बना ले अपने रिश्तेदारों से प्रेम को आगे बढ़ाने से प्यार मिलेगा सहारा मिलेगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें