कट्टरवादी (Radical)

Radical

जन्म से कोई कट्टरवादी नही होता जैसी संगत तैसी रंगत वाली कहावत यहां ठीक बैठती है,कट्टरवादी का अर्थ पत्थर पर लकीर कुछ भी हो पुरानी idiology ही सब से अच्छी है हो सकता है old is gold परंतु जमाने के साथ न बदलना भी बंदा अकेला पड़ जाता हैं वैसे भी किसी सोच में निम्रता ना होने से उस का  विकास रुक जाता है,कट्टरवादी सोच अधिकतर धार्मिक मसलो में देखने को मिलती है इस सोच का मतलब अधिक सेअधिक राजनीतिक ही होता है कहने और करने में ये लोग धार्मिक दिखाई देते है आप सोचिए हजारों बेकसूर लोगो को मार कर बंदा धार्मिक नही हो सकता गुनागार होता है कट्टरवादी सब से पहले अपना अलग राज्य चाहते है फिर अपने ही लोगो को गुलाम बनाते है और उन की आजादी को नष्ट करते है धर्म के नाम पर पाप करते है इन को क्या कहिए धर्मी या अधर्मी वास्तव में धर्मी लोग वो है जिन्होने मोबाइल, टीवी, हवाईजहाज रेल, बस, कार आदि की खोज की है ये लोग सच्चे सेवादार है इतिहास लिखता है हिटलर की कट्टर सोच की वजह से एक करोड़ लोग मारे गए आखिर उस को आत्महत्या करनी पड़ी

             अगर आप इतिहास को सही से अध्यन करे तो पता चलता है की 70% खुन खराबा धार्मिक रेडिकल से हुआ है मतलब अगर 100 आदमी मरता है उन में 70 आदमी धार्मिक फसाद में मारे गए ,ये आस्तिक थे परमात्मा का नाम जपने वाले थे,अगर हम 100आदमी नास्तिक में  अध्यन करे तो सिर्फ 07आदमी ही मारे गए इसलिए परमात्मा बंदे की करणी को देखता है न की किसी धर्म के ठेकेदार को पूछने जाता है,Gurwani में आता है ," सबना का दर लेखा होई, करणी बाजो तरे ना कोई,'

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )