बहस (Argument)

Debate

 Argument और लड़ाई में अंतर होता है argument  शब्दों से होती है और verbally होती है लेकिन लड़ाई में मारपीट हो जाती है कभी कभी कत्ल भी हो जाता है argument का मतलब सीधा सीधा सामने वाले के साथ वह सहमत नही है अगर argument ज्ञान के माध्यम से हो रही है तो दोनो पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है जिस विषय पर हो रही है उस में आने वाली सभी रूकावटे और समस्याएं समय से पहले ही पता चल जाता है और एक प्रभावशाली कानुन बनता है या बहस किसी घर के मामले पर हो रही है तो भी उस विषय पर होने वाले नफे नुकसान का हमे समय से पहले पता चल जाता है हमारे देश में दुनियां का सब से बड़ा लोकतंत्र है अर्थात लोग अपनी मर्जी की सरकार बनाते है इस के बाद जो कानून बनते है बनने से पहले proper debate या argument होती है  argument के बाद वोटिंग करवाई जाती फिर वह कानून बनता है 

              Discussion,Debate और argument तीनो हमारी भलाई के साधन होते है आप ने देखा होगा जो अधिकारी  intelegent होता है वह सही निर्णय पर पहुंचने के लिए अपने स्टाफ को डिस्कशन के लिए फाइल पर remarks कर देता है फिर स्टाफ के साथ डिस्कशन कराने के बाद  जो conclusion निकलता है वह काबिले तारीफ होता है जिस से पैसा समय दोनो का बचाव होता है और जमीन पर perfect बनता है जो घर प्रगति पर होते है उन के पीछे उन की सफलता का कारण Home discussion ही होता है अगर घर का कोई member उस विषय पर सहमत नही तो पुरे घर वाले फिर उस के विचारो का ध्यान रखते है,Generation gap के कारण आजकल घर की किसी समस्या को  सही हल करना एक मात्र अपने बच्चो के साथ Discuss करना बहुत जरूरी है वरना आप किस दिशा में जा रहे है और बच्चे किस दिशा को जा रहे है नुकसान आप के घर का ही होना है conclusion नए जमाने के साथ चले वरना आप पीछे रह जाओगे जहां नही समझ आ रही आप ज्ञान के साथ argument कीजिए सहमति आवश्य बनेगी 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )