अनुशासन(Discipline)

Disciplineon

 अनुशासन की सरल परिभाषा यह एक डर ही होता है अनुशासन के बिना न कोई घर उन्नति कर सकता है और न कोई इंसान, कुदरत भी अनुशासन का पालन करती है आप सूर्य चांद आकाश धरती और हवा आदि सब के सब परमात्मा के हुक्म अनुसार चल रहे है न कभी सूर्य अपनी ड्यूटी से लेट हुआ और ना ही चांद धरती हवा, अगर हवा 2मिनट के लिए बंद हो जाए तो हम सब मर सकते है सांस कैसे लगेगा लेकिन ऐसा नहीं होता क्योंकि इनको परमात्मा का डर होता है परमात्मा एक ऑटोमैटिक शक्ति का नाम है धरती घुमती है यह सच है तभी दिन रात बनते हैं जो इसे घुमा रहा है उसी शक्ति का नाम रब भगवान ईश्वर अल्लाह और वाहिगुर है मौत से हम भी डरते है तभी हम समाज में प्यार से मिल कर रहते है जो आदमी परमात्मा का डर अपने दिल दिमाग में रखता है बहुत उन्नती करता है चाहे वह कोई मंत्री हो चाहे किसान मजदुर कर्मचारी अधिकारी,army तो बनती ही discipline से अपने सीनियर को सैल्यूट किया जाता है सीनियर के हुक्म पर कोई किंतु परंतु नही कर सकता स्कूल कालेज आदि सब discipline में रहना सिखाते है 

             Discipline से हमारा character बनता है character से सुंदर जीवन,आज्ञाकारी होना discipline की पहली मांग होती है जो कानून का पालन नहीं करते सरकार उन को जेल में भी भेजती है किसी किसी को उम्र कैद भी होती है और किसी किसी को मौत की सजा भी होती है 1947 से  2022 तक 957 आदमी को फांसी हमारे देश में हो चुकी है फांसी का कारण कानून का पालन न करना discipline में न चलना किसी बेइंसाफी के लिए पुलिस स्टेशन और न्यालय बने हुए है discipline में रहने से हमे खुद को ही लाभ होता है न की दुसरे को जो लोग मनमुख होते है वह अधिक गलतियां करते है हमे गुरुमुख रहना चाहिए जो हमारे धर्म सिखाते है उन का पालन करना चाहिए discipline में रहने की शुरूआत अपने घर से करनी चाहिए discipline में रहने से आप को समस्या कम आती हैं indiscipline आदमी को कोई पसंद नही करता पुलिस स्टेशन में उस का नाम 10नंबरी होता है महत्मा गांधी जी का उपदेश if something is lost nothing lost,if money lost something is lost,if character is lost every thing is lost। चरित्र discipline ही बनाता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साइकिल और स्वास्थ(cycle and Health)

प्यार (Love)

समय (TIME )