खानदान (dynasty)
खानदान की सरल परिभाषा same family अर्थात जो हमारे बाप, दादा, पड़दादा से आगे बढ़ता हुआ परिवार कबीला हम ने कई बार लोगो के मुंह से बोलते हुए सुना है फलाना आदमी अच्छे खानदान का है या फलाना आदमी ठीक नही है खानदान से precheck हो जाता है क्योंकि परमात्मा ने हमारी रचना हमारे खानदान की Geans का जो नंबर दे रखा है वही आगे बढ़ता रहना है यह खानदान चाहे शरीफ हो,चाहे लड़ाकू हो चाहे डरपोक हो चाहे रोगी हो चाहे अकलमंद हो चाहे अलसी हो चाहे चुस्त हो चाहे आस्तिक हो चाहे नास्तिक हो जो भी है उस को कोई बदल नही सकता यह geans हमारे मां बाप से आगे से आगे तब्दील होता रहता है अधिकतर पिता जी का geans आगे बढ़ता है कभी कभी माता जी के खानदान पर भी बच्चा जन्म लेता है समाज स्कूल कालेज या माहोल खानदान को कुछ प्रभावित कर सकते है लेकिन बदल नही सकते मान लो कोई बीमारी हमारी माता जी या पिता जी को है तो वह बच्चो के 40% में आना ही होता है कई बार सारे बच्चों में same बीमारी देखने को मिलती है उस का असर किसी बचे में अधिक किसी में कम देखने को मिलता है ऐसे ही हमारा स्वभाव भी अपने खानदान की नकल होता है यहां तक की चाल चलन भी same उसी स्टाइल में होता है
डॉक्टर सब से पहले रोगी की history पुछता है घर में यह बीमारी किस किस को है फिर वह उस के मां बाप की history भी जानता है ताकि फाजुल पैसे की बर्बादी न हो मान लो खानदान में अधिकतर मौत की history Heart attack है तो सारे शरीर की नसो को तो डॉक्टर नही खोल सकता क्योंकि वह परमात्मा की रचना है सारी नसे तो परमात्मा ही खोल सकता है डॉक्टर temporary इलाज करते है जो हो सकता है डॉक्टर कर देते है इसलिए जो बुद्धिमान मां बाप होते है वह सामने बोल देते है हमारे परिवार में किसी से भी 10th pass नही हुआ हमारा लड़का कहा डॉक्टर बन जायेगा वो सही मां बाप होते है समय रहते बच्चे को उस की दिशा बदल देते है अपने खानदान की history हमे अपने बारे जानने में बहुत सहायक सिद्ध होती है सरदार भगत सिंह की खानदानी देशभक्ति थी तो भगत सिंह भी 23 साल की छोटी सी उम्र में देशभगत बने और देश के लिए फांसी पर चढ़ गए ऐसे ही कई बुद्धिमान मां बाप चाहे वह लड़की के हो या लड़के के बच्चो की engagement करते समय उन के खानदानी गुणों और अवगुणों को भी ध्यान में रखते है match होना चाहिए mismatch नही होना चाहिए पुरे परिवार के डिस्कशन के बाद ही ऐसे फैसले लेने चाहिए यही उतम सेवा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें