बाजार (markit or Bazar)
बाजार,जीवन और समाज का मुख्य साधन होते हैं और जीवन का एक हिस्सा होते है हर एक वस्तु का उत्पादन घर पर नहीं होता परंतु हर वस्तु की आवश्कता जीवन में रहती है इन सब जरूरतो को एक जगह बेचने के लिए बाजारों का जन्म हुआ बाजार सिस्टम सदियों पुराना है हर जमाने में बाजार की जरूरत होती थी पुराने जमाने में मोबाइल बाजार होते थे सप्ताह के दिनों के नाम से इन के नाम को पुकारा जाता है हमारे यहां आज भी बुध बाजार भरता है यह बुधवार को लगता है इसलिए इस का नाम बुधबजार है लोकल govt इस को जगह allot करती है देश के पूर्व प्रान्तो में इन का आज भी बहुत प्रचलन है जो नाशवान वस्तुए जैसे सब्जियां आदि बहुत सस्ती मिलती है गरीब लोगो का ये मोबाइल बाजार मॉडर्न mal बजारो से अधिक संतुष्टि देते है खाने की वस्तुए अपने अपने सीजन के अनुसार ताजा होती है इन लोगो में इतना सबर संतोख ईमानदारी और दया भावना होती है की पंजाब से कोई खरीददार असम में नोकरी पेशे वाला, जो कोई visit यहां कर चुका है वह भुल नही सकता मैने यहां सब बाजार अपनी आंखों से देखे है और खरीददारी की है उन लोगो की लछमन रेखा कुदरत से बाहर नहीं जाती, पैसा जीवन के लिए,न की जीवन पैसे के लिए मैंने यह लगभग देश के मोबाइल बाजारों मेलो आदि में देखा उन की संतुष्टी अपनी हक लाल की कमाई से है आंखे इमोशनल हो जाती है
Modren बाजारों में सावधानी हटी तो दुर्घटना वाली बात अगर आप का बाजार पुर्ण प्रतियोगी बाजार या competitive bazar नहीं है तो समझो फिर आप लुटे जाओगे मान लीजिए आप ने कोई कपड़ा खरीदना है जहा कम से कम 7,8 कपड़े की दुकान इकठी हो तब आप को सही price में मिल सकता है कपड़ा मार्किट जहां होगी खतरा होगा एक ही बंदे का बाजार अर्थात एकाधिकार होता है या अल्पधिकारी केवल 4,5 बड़े अमीर लोगो का बाजार वह उन की मर्जी का price हो गा केवल आप का ज्ञान ही आप को बचा सकता है खरीददारी करते समय आप अपनी पसंद दुकानदार को पता न लगने दो वरना प्राइस बड़ा देगा अगर आप ने अपना कोई नया business करना है तो तीन चीजों को चेक कीजिए जनसंख्या का आकार,वहा के लोगो के शौक, उन की आदतें आजकल नॉर्थ इंडिया में गांवों के अपने बाजार बन चुके है लोकल शहर,के बाजार पर बुरा प्रभाव पड़ा है गांवों में door service फेरी वाले दे रहे हैं और बाजार से सस्ता भी होता है स्वाभाविक है अगर आप किसी के पास चल कर जाओगे 25%महंगा अगर बेचने वाला आप के घर आए तो 25%सस्ता ये प्रोपर्टी में पूर्ण सच होता है conclusion competitive bazar ही एक मात्र भ्रष्टाचार को कम करते है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें