दवाई (Medicine)
दवाई हमारी मित्र होती है हमारे जीवन की रक्षा करती जब हम बीमार होते है तो हमे डॉक्टर और दवाई दोनो याद आते है बल्कि हम डाक्टर को इस वक्त भगवान भी मान लेते है वैसे भी डाक्टर का काम भी भगवान जैसा ही होता रक्षा करना,अगर बीमारी का सही पता चल जाए तो 100रुपए की दवाई भी आप को ठीक कर सकती है अगर बीमारी की पहचान सही न हो तो आप हजारों रुपए खर्च करने से भी आप ठीक नही हो सकते बीमारी की पहचान करने और करवाने में आप का रोल important होता है वास्तव में आप ही अपने अच्छे डॉक्टर होते हो अगर आप को अपना सही असमेंट करना आता है सही statement डॉक्टर को बताने से आप की बीमारी बिना टेस्ट से भी पता लग जाती है आप 6,7दिन दवाई लेने से ठीक हो सकते हो कुछ दवाइयां जैसे paracitamol,Disprin आदि हमारे पूरे जीवन की मित्र होती है सिर दुखना या जुकाम या गला खराब होना अचानक बुखार आने से रोगी घर पर खुद दवाई ले लेता है डॉक्टर के पास जाने की भी जरुरत नही पड़ती उस को कन्फर्म होता है ये बुखार किस की वजह से हुआ है
याद रखे कोई भी दवाई 2दिन खाने के बाद तीसरे दिन उस का असर होता है आप इंतजार करे और आप उसी डॉक्टर से दवाई ले जिस डॉक्टर पर आप विश्वास करते हो आप का भरोसा आप को जल्दी ठीक कर सकता है डॉक्टर वही मित्र बनाए जो आप से खुले मन से बात करे जो डॉक्टर मुंह बंद कर के बात सुने बस हो गया उस के पास मत जाइए उस के पास मरीज को पहले डॉक्टर की काउंसलिंग की जरूरत होती है फिर दवाई वरना आप यूट्यूब पर जाइए सर्च बार में अपनी बीमारी लिखिए आप को डॉक्टर कितने अच्छे से समझा रहे है एक नही 10डॉक्टर उसी बीमारी पर बात कर रहे है दवाई के मामले में आप गूगल पर पड़िए आज गूगल और यूट्यूब ने कोई किसी का छुपाव नही रहने दिया जब रोगी को knowledge हो जाता है आधा तो वह खुद ही ठीक हो जाता है अगर कोई खतरनाक बीमारी शुरू में पकड़ी जाए तब आप हमेशा गूगल और यूट्यूब को अपना डॉक्टर बनाओगे आप अपनी habit में यूट्यूब सब कार्य के लिए रखो, यूट्यूब पर सब बीमारियों के लक्षण बता रहे हैं वीडियो शेयर कर दो अगर आप का कोई मित्र मरीज है,दुखी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें