बरकत(out put)
बरकत Nil का अर्थ जब घर की out put आगे नही बड़ती या यू कहें घर में पैसे की बचत नही होती जीवन में एक ठहराव ही बना रहता है या पुरा जीवन लड़ाई झगड़ो में बीत जाता है ऐसे 25% घरों की problem होती है ये लोग हर वक्त परमात्मा को दोष देते रहते है वास्तव में कारण यह होता है इन की खानदान की chain ही आलसी होती है हवा में बाते करने वाली होती है कड़ी मेहनत का महत्व ये लोग नही जानते अंधविश्वास पर यकीन करते है और कमाई से अधिक खर्च करते है कुदरत के नियमो पर भी अमल नहीं करते
जीवन एक strugle होता है इस को पटडी पर लाने के लिए आर पार की लड़ाई करनी पड़ती है वह चाहे अमीर हो या गरीब अपनी position को आगे बढ़ाने के लिए जमाने के साथ चलना होगा अगर आप नए जमाने के साथ नही चलोगे पीछे रह जाओगे सही योजनाएं बनानी होगी और सख्ती से अमल करना होगा मानलो 75साल उम्र है पहले 25साल बचपन और पढ़ाई लिखाई में चले गए आखरी 25साल बुड्डापे में चले गए तो काम करने के 25साल ही बचते है और ये मध्य का समय अगर हाथ से निकल गया तो तो फिर बरकत कहा से होगी घर में अशांति हो जायेगी कुदरत के नियमो के अनुसार अगर आप dishonesty को पसंद करते हो तो फिर आप को savings की बजाए परमात्मा की सजा भी मिलेगी परंतु अगर आप जीवन में ईमानदार सच्चे परुपकारी की सोच रखते हो आप जीवन की orginal saving कर रहे हो आप का character अच्छा है आप की Good will markit में अच्छी है लोग आप के साथ होंगे कभी कभी देखने से पता चलता है एक हजार रुपए घर में कई दिनों तक खर्च नही होते और घर के काम भी पुरी speed पर चल रहे होते है कारण परमात्मा की कृपा होती है घर पर कोई बीमारी लड़ाई मुकदमा नही होता घर वाले तंदुरुस्त और सुंदर दिखाई देते है इसी का नाम बरकत होता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें