अन्नख (proud)
जिस जात कौम में अन्नख़ खत्म हो जाती हैं वह जाति जमात देश सब मिट जाते है अन्नख या proud से हम रिचार्ज होते रहते है हमारे धर्म भी अन्नख को जगाते है अन्नख हमे बहादुर बनाती है महाराणा प्रताप एक अन्नखिले राजपुत योद्धा थे Akbar the great कहलाने वाले राजा को आखिर राजपुत योद्धा से लम्बा टाकरा करने के बाद भी कुछ हासिल नहीं हुआ था महाराणा प्रताप ने 25साल अपना strugle जारी रखा और मुगलों से अपने राज्य फिर से विजय कर लिए अपनी राजपुत अन्नख को बरकरार रखा छत्रपति शिवाजी और गुरु गोबिंद सिंह और महाराणा प्रताप तीन ऐसे योद्धा हुए है जिन्हो ने देश की आनशान को संभाल कर रखा और जुलम का डट कर मुकाबला किया वरना देश की अन्नख़ मिट जाती गुरु गोबिंद के छोटे साहिबजादो की अन्नख पर नजर डाले या विचार करे तो आप हैरान हो जाओगे 7साल और 9साल की उम्र में वह शहीद हो गए लेकिन मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं किया जिस के बाद उन को जीवित नीव में चिनवा दिया गया गुरु अर्जुन देव और गुरु तेगबहादुर जी ने भी देश के लिएअपनी जान दे दी लेकिन जुल्म को स्वीकार नहीं किया आखिर सच की विजय हुई और मुगलों और गोरे लोगो से देश आजाद हो गया।
अन्नख़ से एकता बनती है एकता से बल,समाज में अन्नख को मुदा बना कर कतल कर दिए जाते है खासकर के Love marrige के मामलो में बच्चो को मार दिया जाता है यह पाप होता है यह फौकी अन्नख होती है यह नफरत के कारण होता है जब हमे पता होता है आखिर हमारी बहन या लड़की ने दुसरे घर ही जाना होता है तो फिर लड़की की इच्छा को भी ध्यान रखना चाहिए कौन सा घर उसे अच्छा लगता है जब शादी मां बाप की मर्जी से होती है वह भी टूट जाती है ऐसे मामलो को सुलझाने के लिए govt ने महिला मंडल न्यालय बना रखे है उस की मदद लेनी चाहिए जवानी में सब गलतियां कर चुके होते है यह अन्नख़ का मामला नही होता समाज का मामला है समय आने पर Love marriage भी best marriage हो जाती है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें