बरसात (Raining)

Nature power

 जब कोई खुशी उम्मीद से ज्यादा हो जाए तो बोला जाता है आज तो नोटो की बरसात हो रही है या फिर  क्रिकेट मैच में बोलते सुना जाता है आज तो चौके छिके की बरसात हो रही है ऐसे ही जब खेतों में फसल सुख रही होती तो किसान बरसात के लिए प्रार्थना करते है जब गर्मी बहुत बड़ जाती है तो बरसात के बिना कोई और रास्ता ही नही होता AC,पंखे आदि सब बेअसर हो जाते है कारण कुदरत का कोई भी बदल नही है जो कुदरत ने करना है वह कुदरत ही कर सकती है और कोई नही कर सकता अर्थात कुदरत अथाह है बेअंत है अर्थात इस का कोई end नहीं होता जब बरसात अपनी शक्ति दिखाती है तो उस के पानी को रोकना सरकार के लिए भी मुश्किल काम होता है आम आदमी तो घर छोड़ कर भाग जाता है 

             बरसात का पानी को इकट्ठा कर के सभी देश पानी के बड़े बड़े डैम बनाते है और फिर उस पानी से बिजली बनाते है जिस से सरकारों  को अरबों खरबों की कमाई होती है और लोगो को बिजली भी सस्ती दी जाती है ये बरसात का ही गिफ्ट होता है पानी की बिजली से AC alternate currunt त्यार होता है जो DC current  से कई गुणा अधिक powerfull होता है और आप इस currunt को आगे से आगे किलोमीटर दुर लेजा सकते हो इस को ट्रांसफार्मर की मदद से इस की ताकत को अपनी इच्छा के अनुसार घटा बड़ा सकते है बिजली को इंग्लिश में Power के नाम से पुकारते है वास्तव में  पूरी दुनिया की industries को पानी की बिजली ही चला रही है क्योंकि पानी परमात्मा की देन है इस के इलावा हमे सोना भी धरती मां की खानों से मिलता है 

           जब कभी सुखा पड़ता है इस में पेड़ पौधे  वनस्पति  सब  सुख जाती है परंतु बरसात के आते सब सुखा भी हरा हो जाता है क्यों की पानी भी देवता होता है ऐसे ही हम ने देखा है कई परिवार दुखों के कारण सूखे की तरह मरने की किनारे पहुंच जाते है लेकिन जब परमात्मा की मेहर की बरसात उन पर होती है तो वह रातो रात खुशहाल हो जाते है conclusion पानी हमारी life line है यह हमे बरसात के माध्यम से हमे मिलता है यह God gift होता है हमारा सब का फर्ज बनता है इस की संभाल करे वरना पड़ेगा पछताना ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रजातंत्र सरकार(DEMOCRACY)

प्यार (Love)